नई दिल्लीः भारत में छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए लॉकडाउन की यह आलम पुरानी यादों की सैर करने जैसा रहा. इस दौरान लोग 'रामायण', 'महाभारत', 'ऑफिस ऑफिस' जैसे कई पुराने कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं. बीते दिनों के इन कार्यक्रमों को कई नए दर्शक भी मिल रहे हैं और महामारी के खत्म होने के बाद भी इस ट्रेंड के बरकरार रहने की संभावना है.
कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग फिलहाल प्रतिबंधित है, ऐसे में टीवी चैनलों पर पुराने कार्यक्रमों को ही दर्शकों के लिए पेश किया जा रहा है.
रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक 'रामायण' ने तो इस दौरान सारे ही रिकॉर्ड तोड़ डाले. दूरदर्शन द्वारा किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह दुनिया में सर्वाधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम बन गया.
-
WORLD RECORD!!
— Doordarshan National (@DDNational) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/hCVSggyqIE
">WORLD RECORD!!
— Doordarshan National (@DDNational) April 30, 2020
Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/hCVSggyqIEWORLD RECORD!!
— Doordarshan National (@DDNational) April 30, 2020
Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/hCVSggyqIE
डेलोइट इंडिया के पार्टनर जेहिल ठक्कर ने आईएएनएस को बताया, 'टेलीविजन द्वारा पुराने कार्यक्रमों के दिखाए जाने और दर्शकों द्वारा उन्हें पूरे दिल से स्वीकार किए जाने के चलते हमें ऐसा लग रहा है कि प्रोडक्शन के शुरू होने के बाद भी इन मशहूर कार्यक्रमों का दबदबा बना रहेगा. भारत के साथ-साथ पश्चिमी देशों में भी दर्शकों को एक सहज विषय सामग्री की तलब है और ऐसा 'फ्रेंड्स' और 'द ऑफिस' की लोकप्रियता को देखते हुए से कहा जा सकता है.'
पढ़ें- #RajamouliMakeRamayan ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, जानें क्यों?
लॉकडाउन के इस आलम में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'रामायण', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'बालिका बधू', 'डांस इंडिया डांस', 'हम पांच', 'हॉरर शो', 'आहट', 'ये उन दिनों की बात है', 'सुपर डांस : चैप्टर 3', 'सीआईडी' और 'सुपरस्टार सिंगर' जैसे कई कार्यक्रमों को दोबारा प्रसारित किया जा रहा है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)