ETV Bharat / sitara

क्या 'द कपिल शर्मा शो' में हो सकती है सिद्धू की वापसी?..... - नवजोत सिंह सिद्धू

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. लेकिन, अब खबर है शो के प्रोड्यूसर सलमान खान, सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं.

Pic Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 9:33 AM IST

हैदराबाद : पुलवामा हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा था. लेकिन, अब खबर है शो के प्रोड्यूसर सलमान खान, सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं.


जी हां...सूत्रों के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे. शो से सिद्धू के बाहर होने के बाद अर्चना पूरन सिंह को लाया गया था. इन दिनों शो के एपिसोड अर्चना के साथ ही शूट किया जा रहे हैं.

Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


बता दें कि शो पर अर्चना पूरन सिंह को लाने की जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी थी. लेकिन चैनल ने कभी भी सिद्धू को शो से बाहर निकालने की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की. इस दौरान कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते कहा था कि चैनल सिद्धू को शो से बाहर निकाला गया है या नहीं यह सार्वजनिक करें. यूजर्स ने यह भी कहा था कि अगर चैनल ऐसा नहीं करता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब करेंगे.


रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा में टेरर अटैक पर सिद्धू के विवादित बयान को लेकर चैनल निश्चित नहीं था कि इस पर क्या कार्रवाई की जाए. इस दौरान सलमान खान ने सिद्धू को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया था. बतौर प्रोड्यूसर सलमान शो को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. क्योंकि शो बहुत अच्छा चल रहा था और इसकी टीआरपी भी काफी हाई थी. सूत्रों की मानें तो अर्चना पूरन सिंह ने कुछ ही एपिसोड के लिए शो को साइन किया है. इसके बाद सिद्धू शो पर वापस आ जाएंगे.

undefined

हैदराबाद : पुलवामा हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा शो से किनारा करना पड़ा था. लेकिन, अब खबर है शो के प्रोड्यूसर सलमान खान, सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं.


जी हां...सूत्रों के मुताबिक चैनल और सलमान मामला ठंडा होने के इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह सिद्धू को शो पर वापस ले आएंगे. शो से सिद्धू के बाहर होने के बाद अर्चना पूरन सिंह को लाया गया था. इन दिनों शो के एपिसोड अर्चना के साथ ही शूट किया जा रहे हैं.

Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


बता दें कि शो पर अर्चना पूरन सिंह को लाने की जानकारी सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल दी थी. लेकिन चैनल ने कभी भी सिद्धू को शो से बाहर निकालने की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की. इस दौरान कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते कहा था कि चैनल सिद्धू को शो से बाहर निकाला गया है या नहीं यह सार्वजनिक करें. यूजर्स ने यह भी कहा था कि अगर चैनल ऐसा नहीं करता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब करेंगे.


रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा में टेरर अटैक पर सिद्धू के विवादित बयान को लेकर चैनल निश्चित नहीं था कि इस पर क्या कार्रवाई की जाए. इस दौरान सलमान खान ने सिद्धू को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया था. बतौर प्रोड्यूसर सलमान शो को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. क्योंकि शो बहुत अच्छा चल रहा था और इसकी टीआरपी भी काफी हाई थी. सूत्रों की मानें तो अर्चना पूरन सिंह ने कुछ ही एपिसोड के लिए शो को साइन किया है. इसके बाद सिद्धू शो पर वापस आ जाएंगे.

undefined
Keywords: Sonchiriya public review, sonchiriya trailer, Sushant Singh Rajput, Bhumi Pednekar, Ashutosh Rana, Manoj Bajpayee, Ranvir Shorey, Abhishek Chaubey, Ronnie Screwvala,

Public Review | Sonchiriya | A dacoit drama with strong star cast

Description: After teasing audience with its raw and rustic appeal in trailer, finally film Sonchiriya has hit the theaters today.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.