मुंबईः अरुण गोविल की अपने पोतों संग टेलीविजन पर 'रामायण' देखने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में, वेटरन अभिनेता, जिन्होंने 80 के दशक के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाया था, वह घर पर एक बार फिर अपना शो देख रहे हैं.
-
#ArunGovil Pic of the day ❤️❤️
— 🇮🇳Shiv Mangalore✌️🏼 (@shivpoojary173) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Shri Arun Govil (who acted as Ram in Sagar Worlds Ramayan) watching Ramayan with his family.. pic.twitter.com/47yVQASw4a
">#ArunGovil Pic of the day ❤️❤️
— 🇮🇳Shiv Mangalore✌️🏼 (@shivpoojary173) March 30, 2020
Shri Arun Govil (who acted as Ram in Sagar Worlds Ramayan) watching Ramayan with his family.. pic.twitter.com/47yVQASw4a#ArunGovil Pic of the day ❤️❤️
— 🇮🇳Shiv Mangalore✌️🏼 (@shivpoojary173) March 30, 2020
Shri Arun Govil (who acted as Ram in Sagar Worlds Ramayan) watching Ramayan with his family.. pic.twitter.com/47yVQASw4a
जहां 'रामायण' समेत उस जमाने के कई पॉपुलर सीरियल दूरदर्शन दोबारा प्रसारित कर रहा है जिनमें 'महाभारत', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'सर्कस' शामिल है, तो दर्शक भी अपने डीडी वाले दिनों की यादों को ताजा करने में जुटे हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन चैनल उपलब्ध था और ये शो लोगों को मनोरंजन परोसते थे.
80 के दशक के टेली-एपिक को दोबारा देखने की अहमियत बताते हुए अरुण गोविल ने हाल ही में आईएएनएस से कहा था, 'नयी पीढ़ी को इसे देखने का एक मौका मिलेगा. उन्हें रामायण से मूल्य, शिक्षाएं और नैतिकता सीखने को मिलेंगी. अगर वे अपने परिवारों के साथ देखेंगे तो बाचतीत भी कर सकते हैं.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आएगा तो घर के बड़े उन्हें समझा सकते हैं. यह पारिवारिक शो है. रिश्ते कैसे होने चाहिए... यह शो में दिखाया गया है. इसमें सकारात्मकता है. अभी लॉकडाउन चल रहा है, आप कहीं जा नहीं सकते. तो इसे देखना वक्त का अच्छा इस्तेमाल होगा.'
पढ़ें- शाहरुख का 'सर्कस' कर रहा है डीडी नेशनल पर वापसी
'रामायण' एक ऐतिहासिक मिथकीय ड्रामा टेलीविजन धारावाहिक है जो 1987-88 के बीच प्रसारित हुआ था. इसका लेखन, निर्देशन और निर्माण रमानंद सागर ने किया था.
शो में दीपिका चिखलिया बतौर सीता माता और अरविंद त्रिवेदी बतौर रावण और दारा सिंह बतौर हनुमान नजर आए थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)