ETV Bharat / sitara

अरुण गोविल ने परिवार के साथ देखा 'रामायण', फोटो हुई वायरल - अरुण गोविल रामायण

अभिनेता अरुण गोविल के लिए बहुत ही खुशी का लम्हा होगा जब उन्होंने अपने पोतों के साथ महाकाव्य 'रामायण' में खुद को श्रीराम का किरदार निभाते देखा, जो कि 80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था.

ETVbharat
अरुण गोविल ने परिवार के साथ देखा 'रामायण', फोटो हुई वायरल
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:27 AM IST

मुंबईः अरुण गोविल की अपने पोतों संग टेलीविजन पर 'रामायण' देखने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

तस्वीर में, वेटरन अभिनेता, जिन्होंने 80 के दशक के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाया था, वह घर पर एक बार फिर अपना शो देख रहे हैं.

जहां 'रामायण' समेत उस जमाने के कई पॉपुलर सीरियल दूरदर्शन दोबारा प्रसारित कर रहा है जिनमें 'महाभारत', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'सर्कस' शामिल है, तो दर्शक भी अपने डीडी वाले दिनों की यादों को ताजा करने में जुटे हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन चैनल उपलब्ध था और ये शो लोगों को मनोरंजन परोसते थे.

80 के दशक के टेली-एपिक को दोबारा देखने की अहमियत बताते हुए अरुण गोविल ने हाल ही में आईएएनएस से कहा था, 'नयी पीढ़ी को इसे देखने का एक मौका मिलेगा. उन्हें रामायण से मूल्य, शिक्षाएं और नैतिकता सीखने को मिलेंगी. अगर वे अपने परिवारों के साथ देखेंगे तो बाचतीत भी कर सकते हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आएगा तो घर के बड़े उन्हें समझा सकते हैं. यह पारिवारिक शो है. रिश्ते कैसे होने चाहिए... यह शो में दिखाया गया है. इसमें सकारात्मकता है. अभी लॉकडाउन चल रहा है, आप कहीं जा नहीं सकते. तो इसे देखना वक्त का अच्छा इस्तेमाल होगा.'

पढ़ें- शाहरुख का 'सर्कस' कर रहा है डीडी नेशनल पर वापसी

'रामायण' एक ऐतिहासिक मिथकीय ड्रामा टेलीविजन धारावाहिक है जो 1987-88 के बीच प्रसारित हुआ था. इसका लेखन, निर्देशन और निर्माण रमानंद सागर ने किया था.

शो में दीपिका चिखलिया बतौर सीता माता और अरविंद त्रिवेदी बतौर रावण और दारा सिंह बतौर हनुमान नजर आए थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अरुण गोविल की अपने पोतों संग टेलीविजन पर 'रामायण' देखने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

तस्वीर में, वेटरन अभिनेता, जिन्होंने 80 के दशक के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक में श्रीराम का किरदार निभाया था, वह घर पर एक बार फिर अपना शो देख रहे हैं.

जहां 'रामायण' समेत उस जमाने के कई पॉपुलर सीरियल दूरदर्शन दोबारा प्रसारित कर रहा है जिनमें 'महाभारत', 'ब्योमकेश बख्शी' और 'सर्कस' शामिल है, तो दर्शक भी अपने डीडी वाले दिनों की यादों को ताजा करने में जुटे हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन चैनल उपलब्ध था और ये शो लोगों को मनोरंजन परोसते थे.

80 के दशक के टेली-एपिक को दोबारा देखने की अहमियत बताते हुए अरुण गोविल ने हाल ही में आईएएनएस से कहा था, 'नयी पीढ़ी को इसे देखने का एक मौका मिलेगा. उन्हें रामायण से मूल्य, शिक्षाएं और नैतिकता सीखने को मिलेंगी. अगर वे अपने परिवारों के साथ देखेंगे तो बाचतीत भी कर सकते हैं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आएगा तो घर के बड़े उन्हें समझा सकते हैं. यह पारिवारिक शो है. रिश्ते कैसे होने चाहिए... यह शो में दिखाया गया है. इसमें सकारात्मकता है. अभी लॉकडाउन चल रहा है, आप कहीं जा नहीं सकते. तो इसे देखना वक्त का अच्छा इस्तेमाल होगा.'

पढ़ें- शाहरुख का 'सर्कस' कर रहा है डीडी नेशनल पर वापसी

'रामायण' एक ऐतिहासिक मिथकीय ड्रामा टेलीविजन धारावाहिक है जो 1987-88 के बीच प्रसारित हुआ था. इसका लेखन, निर्देशन और निर्माण रमानंद सागर ने किया था.

शो में दीपिका चिखलिया बतौर सीता माता और अरविंद त्रिवेदी बतौर रावण और दारा सिंह बतौर हनुमान नजर आए थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.