ETV Bharat / sitara

रक्षाबंधन पर बहन को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र - emotional

धर्मेंद्र राखी के मौके पर अपनी बहन को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की. अभिनेता ने तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट में लिखा कि इस खास दिन पर बहुत याद आती है आप.

Raksha Bandhan: Dharmendra becomes emotional after remembering sister!
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:53 AM IST

मुंबई : देशभर में जहां आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ राखी का पर्व भी खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स इस मौके पर तस्वीर शेयर कर अपनी फिलिप्स बयां कर रहे हैं. राखी के मौके पर हर कोई अपने भाई-बहन के पास पहुंच जाता है. लेकिन जो लोग कुछ मजबूरियों के चलते घर नहीं पहुंच पाते वो इस मौके पर अपनों को काफी मिस भी करते हैं.

फिलहाल बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस अहसास से गुजर रहे हैं. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और अपनी बहन को याद किया. धर्मेंद्र ने लिखा, मेरे गांव की इस देवी ने, जांलेवा मेरी जद्दोजहद के दिनों, Matunga road, अपने रेल्वे क्वॉर्टर नम्बर 75 की बाल्कनी में रहने को जगह दी थी मुझे.

  • मेरे गाँव की इस देवी ने ,जाँलेवा मेरी जद्दोजहद के दिनों , Matunga road , अपने रेल्वे क्वॉर्टर नम्बर 75 की बाल्कनी में रहने को जगा दी थी मुझे . हर साल राखी बाँधती थी . ये नहीं रहीं . राखी के दिन बहुत याद आती हैं इनकी . राखी के शुभ दिन पर देश भर की बहनों को जी जान से प्यार 👋 pic.twitter.com/q3jIE026m3

    — Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर साल राखी बांधती थी. ये नहीं रहीं. राखी के दिन बहुत याद आती है इनकी. राखी के शुभ दिन पर देशभर की बहनों को जी जान से प्यार. धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर उन्हें अपने फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर धर्मेंद्र ने तमाम ऐसी फ़िल्में की हैं, जिनमें उन्होंने एक ज़िम्मेदार भाई का किरदार निभाया है. रेशम की डोरी जैसी फ़िल्में धर्मेंद्र के इस किरदार को बखूबी पेश करती हैं. इस फ़िल्म का गाना बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आज भी रक्षा बंधन पर बजने वाले गानों में प्रमुख है.

मुंबई : देशभर में जहां आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ राखी का पर्व भी खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स इस मौके पर तस्वीर शेयर कर अपनी फिलिप्स बयां कर रहे हैं. राखी के मौके पर हर कोई अपने भाई-बहन के पास पहुंच जाता है. लेकिन जो लोग कुछ मजबूरियों के चलते घर नहीं पहुंच पाते वो इस मौके पर अपनों को काफी मिस भी करते हैं.

फिलहाल बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस अहसास से गुजर रहे हैं. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और अपनी बहन को याद किया. धर्मेंद्र ने लिखा, मेरे गांव की इस देवी ने, जांलेवा मेरी जद्दोजहद के दिनों, Matunga road, अपने रेल्वे क्वॉर्टर नम्बर 75 की बाल्कनी में रहने को जगह दी थी मुझे.

  • मेरे गाँव की इस देवी ने ,जाँलेवा मेरी जद्दोजहद के दिनों , Matunga road , अपने रेल्वे क्वॉर्टर नम्बर 75 की बाल्कनी में रहने को जगा दी थी मुझे . हर साल राखी बाँधती थी . ये नहीं रहीं . राखी के दिन बहुत याद आती हैं इनकी . राखी के शुभ दिन पर देश भर की बहनों को जी जान से प्यार 👋 pic.twitter.com/q3jIE026m3

    — Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर साल राखी बांधती थी. ये नहीं रहीं. राखी के दिन बहुत याद आती है इनकी. राखी के शुभ दिन पर देशभर की बहनों को जी जान से प्यार. धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर उन्हें अपने फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर धर्मेंद्र ने तमाम ऐसी फ़िल्में की हैं, जिनमें उन्होंने एक ज़िम्मेदार भाई का किरदार निभाया है. रेशम की डोरी जैसी फ़िल्में धर्मेंद्र के इस किरदार को बखूबी पेश करती हैं. इस फ़िल्म का गाना बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आज भी रक्षा बंधन पर बजने वाले गानों में प्रमुख है.

Intro:Body:

मुंबई : देशभर में जहां आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ राखी का पर्व भी खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स इस मौके पर तस्वीर शेयर कर अपनी फिलिप्स बयां कर रहे हैं. राखी के मौके पर हर कोई अपने भाई-बहन के पास पहुंच जाता है. लेकिन जो लोग कुछ मजबूरियों के चलते घर नहीं पहुंच पाते वो इस मौके पर अपनों को काफी मिस भी करते हैं. 

फिलहाल बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस अहसास से गुजर रहे हैं. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और अपनी बहन को याद किया. धर्मेंद्र ने लिखा, मेरे गांव की इस देवी ने, जांलेवा मेरी जद्दोजहद के दिनों, Matunga road, अपने रेल्वे क्वॉर्टर नम्बर 75 की बाल्कनी में रहने को जगह दी थी मुझे. 

हर साल राखी बांधती थी. ये नहीं रहीं. राखी के दिन बहुत याद आती है इनकी. राखी के शुभ दिन पर देशभर की बहनों को जी जान से प्यार. धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर उन्हें अपने फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर धर्मेंद्र ने तमाम ऐसी फ़िल्में की हैं, जिनमें उन्होंने एक ज़िम्मेदार भाई का किरदार निभाया है. रेशम की डोरी जैसी फ़िल्में धर्मेंद्र के इस किरदार को बखूबी पेश करती हैं. इस फ़िल्म का गाना बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है... आज भी रक्षा बंधन पर बजने वाले गानों में प्रमुख है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.