ETV Bharat / sitara

जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े नीलाम कर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण - जिया खान अंतिम संस्कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भले ही लंबे वक्त से किसी फिल्मों में दिखाई नही दे रही है. लेकिन आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में जरूर बनीं रहती हैं. इस बार दीपिका पादुकोण अपने पुराने कपड़ो की नीलामी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं.

जिया खान के अंतिम संस्कार
जिया खान के अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:47 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से अपने पुराने कपड़ों की नीलामी करने में लगी हुई हैं. इससे जो पैसे वो जुटा पाएंगी. उसे दीपिका पादुोकण 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' में डोनेट कर देगी. तो वहीं दीपिका पादुकोण के कुछ कपड़ो पर यूजर्स का ध्यान टिक गया है. ऐसे में यूजर्स दीपिका पादुकोण की इस हरकत को चीप कह रहे हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण के कुछ कपड़ो को लेकर ,सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि उन्होंने इन कपड़ों को जिया खान और प्रियंका चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान पहने थे.

  • I am so shocked.. my favourite Deepika Padukone has auctioned her non couture clothes from 2013.. I repeat 2013 that she wore to different funeral events. 😒😒
    Low blow! pic.twitter.com/2vFPoVEeWV

    — Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिका पादुकोण की एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे बहुत हैरानी हो रही है, मेरी फेवरेट एक्ट्रेस ने साल 2013 में पहने हुए कपड़े को नीलाम किया है. जो कहीं से कहीं तक डिजाइनर नहीं है. उसके आगे लिखा कि 2013 में दीपिका पादुकोण ने इन कपड़ो को अलग-अलग अंतिम संस्कार के दिन पहना था. उसके बाद से कई लोग दीपिका पादुकोण को लेकर नेगेटिव बाते करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसे चैरिटी का नाम देकर जस्टिफआई करने के जरूरत नहीं हैं.

आप 10 से 15 साल पुराने साधारण ब्रैंड के कपड़े और जारा की जूती नहीं बेच सकती हैं. इन चीजों को आप किसी जरूरतमंत या फिर हाउसहेल्प को दे देना चाहिए. यूजर ने आगे लिखा कि आपकी फैन हूं लेकिन निराश भी हूं.

दीपिका ने हाल ही में शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है. अभिनेता के पास शाहरुख खान अभिनीत पठान, प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर साइंस-फाई के भी है, जबकि ऋतिक रोशन के साथ फाइटर जल्द ही फ्लोर पर जाएंगे. दीपिका हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगी जो उन्हें तीसरी बार बिग बी के साथ फिर दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें : MAMI फिल्म समारोह की अध्यक्ष बनी प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

एक्ट्रेस की वर्क्र फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण पठान फिल्म में भी शाहरुख खान के संग नजर आने वाली हैं

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से अपने पुराने कपड़ों की नीलामी करने में लगी हुई हैं. इससे जो पैसे वो जुटा पाएंगी. उसे दीपिका पादुोकण 'लिव लव लाफ फाउंडेशन' में डोनेट कर देगी. तो वहीं दीपिका पादुकोण के कुछ कपड़ो पर यूजर्स का ध्यान टिक गया है. ऐसे में यूजर्स दीपिका पादुकोण की इस हरकत को चीप कह रहे हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण के कुछ कपड़ो को लेकर ,सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि उन्होंने इन कपड़ों को जिया खान और प्रियंका चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान पहने थे.

  • I am so shocked.. my favourite Deepika Padukone has auctioned her non couture clothes from 2013.. I repeat 2013 that she wore to different funeral events. 😒😒
    Low blow! pic.twitter.com/2vFPoVEeWV

    — Maya (@Sharanyashettyy) August 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिका पादुकोण की एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे बहुत हैरानी हो रही है, मेरी फेवरेट एक्ट्रेस ने साल 2013 में पहने हुए कपड़े को नीलाम किया है. जो कहीं से कहीं तक डिजाइनर नहीं है. उसके आगे लिखा कि 2013 में दीपिका पादुकोण ने इन कपड़ो को अलग-अलग अंतिम संस्कार के दिन पहना था. उसके बाद से कई लोग दीपिका पादुकोण को लेकर नेगेटिव बाते करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसे चैरिटी का नाम देकर जस्टिफआई करने के जरूरत नहीं हैं.

आप 10 से 15 साल पुराने साधारण ब्रैंड के कपड़े और जारा की जूती नहीं बेच सकती हैं. इन चीजों को आप किसी जरूरतमंत या फिर हाउसहेल्प को दे देना चाहिए. यूजर ने आगे लिखा कि आपकी फैन हूं लेकिन निराश भी हूं.

दीपिका ने हाल ही में शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है. अभिनेता के पास शाहरुख खान अभिनीत पठान, प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर साइंस-फाई के भी है, जबकि ऋतिक रोशन के साथ फाइटर जल्द ही फ्लोर पर जाएंगे. दीपिका हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगी जो उन्हें तीसरी बार बिग बी के साथ फिर दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें : MAMI फिल्म समारोह की अध्यक्ष बनी प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

एक्ट्रेस की वर्क्र फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण पठान फिल्म में भी शाहरुख खान के संग नजर आने वाली हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.