ETV Bharat / sitara

शॉन मेंडिस ने रेसिस्ट कमेंट के लिए मांगी माफी! - shawn mendes apologised publicly

हॉलीवुड के फेमस सिंगर शॉन मेंडिस ने पहले किए गए अपने रेसिस्ट पोस्टों के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

shawn
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:50 AM IST

लॉस एंजिलसः सिंगर शॉन मेंडिस ने पहले किए गए अपने रेशियल कमेंट के लिए पब्लिक्ली माफी मांगी है.


मेंडिस ने अपने टवीटर पर पोस्ट किया, "जब मैं यंग था तब मैंने सोशल मीडिया पर रेशियली इंटेंसिव कमेंट्स पोस्ट किए थे, और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं...

...मैं दिल से कही गई और समझी गई बातों के लिए जो कि काफी ऑफेंसिव थी, उनके लिए दिल की गहराइयों से सबसे माफी मांगता हूं. ऐसे कमेंट्स के लिए कोई जगह नहीं है, और वे शब्द मुझे नहीं बताते हैं. मैं पूरी तरह से इन्क्लूसिविटी, बराबरी और प्यार के लिए स्टैंड लेता हूं."

पढे़ें- अमेजन में आग पर कम मीडिया कवरेज क्यों : लियोनार्डो डिकैप्रियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मर्सी' के हिट सिंगर की तरफ से तब माफी भरा पोस्ट आया जब एक क्वेश्चन और आंसर राउंड में पुराने पोस्टों को लेकर एक फैन की नाराजगी जाहिर हुई,मेंडिस के ट्वीटर अकाउंट पर 2015 में एक टवीट पोस्ट हुआ था जो कि रेसिज्म के आरोपों के बाद जल्द ही डिलीट हो गया.

लॉस एंजिलसः सिंगर शॉन मेंडिस ने पहले किए गए अपने रेशियल कमेंट के लिए पब्लिक्ली माफी मांगी है.


मेंडिस ने अपने टवीटर पर पोस्ट किया, "जब मैं यंग था तब मैंने सोशल मीडिया पर रेशियली इंटेंसिव कमेंट्स पोस्ट किए थे, और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं...

...मैं दिल से कही गई और समझी गई बातों के लिए जो कि काफी ऑफेंसिव थी, उनके लिए दिल की गहराइयों से सबसे माफी मांगता हूं. ऐसे कमेंट्स के लिए कोई जगह नहीं है, और वे शब्द मुझे नहीं बताते हैं. मैं पूरी तरह से इन्क्लूसिविटी, बराबरी और प्यार के लिए स्टैंड लेता हूं."

पढे़ें- अमेजन में आग पर कम मीडिया कवरेज क्यों : लियोनार्डो डिकैप्रियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मर्सी' के हिट सिंगर की तरफ से तब माफी भरा पोस्ट आया जब एक क्वेश्चन और आंसर राउंड में पुराने पोस्टों को लेकर एक फैन की नाराजगी जाहिर हुई,मेंडिस के ट्वीटर अकाउंट पर 2015 में एक टवीट पोस्ट हुआ था जो कि रेसिज्म के आरोपों के बाद जल्द ही डिलीट हो गया.
Intro:Body:

शॉन मेंडिस ने रेसिस्ट कमेंट के लिए मांगी माफी

लॉस एंजिलसः सिंगर शॉन मेंडिस ने पहले किए गए अपने रेशियल कमेंट के लिए पब्लिक्ली माफी मांगी है.

मेंडिस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, "जब मैं यंग था तब मैंने सोशल मीडिया पर रेशियली इंटेंसिव कमेंट्स पोस्ट किए थे, और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मैं दिल से कही गई और समझी गई बातों के लिए जो कि काफी ऑफेंसिव थी, उनके लिए दिल की गहराइयों से सबसे माफी मांगता हूं. ऐसे कमेंट्स के लिए कोई जगह नहीं है, और वे शब्द मुझे नहीं बताते हैं. मैं पूरी तरह से इन्क्लूसिविटी, बराबरी और प्यार के लिए स्टैंड लेता हूं."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मर्सी' के हिट सिंगर की तरफ से तब माफी भरा पोस्ट आया जब एक क्वेश्चन और आंसर राउंड में पुराने पोस्टों को लेकर एक फैन की नाराजगी जाहिर हुई,

मेंडिस के ट्वीटर अकाउंट पर 2015 में एक टवीट पोस्ट हुआ था जो कि रेसिज्म के आरोपों के बाद जल्द ही डिलीट हो गया.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.