ETV Bharat / sitara

जर्नी स्मोलेट होंगी जोशियाह बेल से अलग, दी तलाक की अर्जी - जर्नी स्मोलेट जोशियाह बेल तलाक

अभिनेत्री जर्नी स्मोलेट और उनके पति संगीतकार जोशियाह बेल अलग होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने संगीतकार से अपनी शादी खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी दी है.

ETVbharat
जर्नी स्मोलेट होंगी जोशियाह बेल से अलग, दी तलाक की अर्जी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:26 PM IST

लॉस एंजेलिस : 'बर्डस ऑफ प्रे' की अभिनेत्री जर्नी स्मोलेट और म्यूजीशियन जोशियाह बेल अपनी शादी के लगभग दस साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं.

एक सूत्र के हवाले से यूएस मैगजीन में बताया गया कि 37 वर्षीय जोशियाह संग अपनी शादी खत्म करने के लिए अभिनेत्री ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. जर्नी और बेल ने साल 2010 में शादी की थी.

उन्होंने मार्च 2013 में हॉलीवुड के एक रिपोर्टर को बताया था, 'डेटिंग शुरू करने से पहले ही हम बहुत अच्छे दोस्त थे, इसलिए हमारी आपसी समझ काफी बेहतर थी. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते को एक लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपका खुलकर सोचना समझना काफी मायने रखता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एक इंसान होने के नाते हम अपनी गलतियों को छिपाने और एक गुणी व्यक्तित्व को पेश करने की कोशिश करते हैं और बाद में चलकर हम इसी परफेक्ट इंसान की ख्वाहिश करने लगते हैं और इसी के चलते कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती है.'

पढ़ें- 'ऑल माय चिल्ड्रन' स्टार जॉन कालाहन का निधन

जर्नी और बेल ने एक-दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर आखिरी बार अक्टूबर 2019 में पोस्ट साझा किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : 'बर्डस ऑफ प्रे' की अभिनेत्री जर्नी स्मोलेट और म्यूजीशियन जोशियाह बेल अपनी शादी के लगभग दस साल बाद एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं.

एक सूत्र के हवाले से यूएस मैगजीन में बताया गया कि 37 वर्षीय जोशियाह संग अपनी शादी खत्म करने के लिए अभिनेत्री ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. जर्नी और बेल ने साल 2010 में शादी की थी.

उन्होंने मार्च 2013 में हॉलीवुड के एक रिपोर्टर को बताया था, 'डेटिंग शुरू करने से पहले ही हम बहुत अच्छे दोस्त थे, इसलिए हमारी आपसी समझ काफी बेहतर थी. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते को एक लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपका खुलकर सोचना समझना काफी मायने रखता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एक इंसान होने के नाते हम अपनी गलतियों को छिपाने और एक गुणी व्यक्तित्व को पेश करने की कोशिश करते हैं और बाद में चलकर हम इसी परफेक्ट इंसान की ख्वाहिश करने लगते हैं और इसी के चलते कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती है.'

पढ़ें- 'ऑल माय चिल्ड्रन' स्टार जॉन कालाहन का निधन

जर्नी और बेल ने एक-दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर आखिरी बार अक्टूबर 2019 में पोस्ट साझा किया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.