लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जेना देवान ने हाल ही में अपने बेटे कैलम को जन्म दिया और बच्चे को जन्म देने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के अपने अनुभव का खुलासा किया और बताया कि किस तरह से उस दौरान संस्कृत के संगीत ने उन्हें शांत रखने में मदद की.
जेना कहती हैं, 'मैंने ऐसा कई लोगों से सुना है कि दूसरे बच्चे को जन्म देने के दौरान कुछ अलग महसूस होता है. जो कुछ हो रहा होता है, उसके बारे में एक शांति और सुकून का एहसास होता है. आप स्थिति को जान पाते हैं, उस जगह से थोड़ा तालमेल बिठा पाते हैं और हर चीज का आनंद ले पाते हैं और यह वाकई में सच है.'
जेना ने अपने मंगेतर स्टीव केजी से देवी की इस प्रार्थना को बजाने को कहा था. यह संस्कृत में बीस मिनट की एक प्रार्थना है, जिससे ध्यान केन्द्रित करने और शांत रहने में मदद मिलती है.
जेना ने कहा, 'यह एक बेहद ही शांतिपूर्ण गाना है. इससे हमेशा बहुत राहत मिलती है. मैंने इसे हमारे प्ले लिस्ट में रखा और स्टीव से कहा, 'अगर तुम्हें कभी भी ऐसा लगे कि मैं तनाव में दिख रही हूं या मुझे किसी बात की तकलीफ हो रही है, तुरंत इसे बजा देना.' वाकई में मेरा बेटा यह गाना सुनकर पैदा हुआ है.'
पढ़ें- कोरोना से संक्रमित नहीं हैं हिडी क्लम, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
- View this post on Instagram
When you give the best love, everyone wants in on it 😂 @stevekazee you are everything ❤️❤️
">
जेना ने बीते दिनों अपने नवजात बेटे की प्यारी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की. इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद भी किया.
(इनपुट्स- आईएएनएस)