लॉस एंजेलिस: लोकप्रिय सिटकॉम 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बीच रसोईघर में भी कुछ समय बिता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मैथ्यू ने कुछ कुकीज की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे उन्होंन खुद ही बनाया है. हालांकि उनकी कुकीज से ज्यादा आकर्षित करने वाला उनका कैप्शन था, जिसने उनके फैंस का ध्यान खींचा.
अपने किरदार चैंडलर बिंग के ह्यूमर का थोड़ा परिचय देते हुए पेरी ने लिखा, 'वैसे इन्हें मैंने ही बनाया है. इसके अलावा मैंने कोई पैंट नहीं पहना है. न्यूड ईटिंग के लिए तैयार हो रहा हूं.'
- View this post on Instagram
I made these by the way. Also I’m not wearing any pants. #gettingreadyforsomeseriousnudeeating
">
पढ़ें- कार्तिक आर्यन को पड़ा थप्पड़, शेयर किया फनी वीडियो
काम की बात करें तो मैथ्यू और 'फ्रेंड्स' के उनके अन्य सह-कलाकार, कॉर्टनी कॉक्स, जेनिफर एनिस्टन, लिसा क्रुडो, डेविड श्विमर और मैट लीब्लैंक जल्द ही 'फ्रेंड्स' रीयूनियन स्पेशल में दिखाई देंगे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)