वॉशिंगटनः अमेरिकी अभिनेता और गायक आरोन ट्वीइट ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होना का ऐलान किया.
36 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बड़ा सा पोस्ट लिखते हुए अपने संक्रमण के बारे में विस्तार से बताया.
अभिनेता कहते हैं, 'सबको हैल्लो. मैं बस आपको बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुरुवार, 12 मार्च को ब्रॉडवे का शो बंद होने के बाद से ही मैं क्वारंटाइन में हूं, और मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं.
'आउट ऑफ ब्लू' स्टार खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं कि उनके लक्षण बहुत सामान्य थे जबकि बहुत से लोग काफी मुश्किल उठा रहे हैं क्योंकि यह जानलेवा वायरस है. अभिनेता ने अपने अंदर आए बदलावों का भी ज्रिक किया.
अपने पोस्ट में 'द लेस मिजरेबल' स्टार आगे लिखते हैं, 'मैं बस आपको बताना चाहता हूं कि यह किसी को भी प्रभावित कर सकता है. भले ही आपको लक्षण दिखाई दे रहे हो या नहीं - प्लीज घर में रहिए, सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए और मैं जल्दी आप सबसे थिएटर में दोबारा मिलने की उम्मीद करता हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- डेनियल डे किम कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, वीडियो साझा कर बताया अनुभव
आरोन से पहले कोरोना का शिकार होने वाले सेलिब्रिटीज में टेलीविजन होस्ट एंडी कोहेन, 'द बैचलर' स्टार कोल्टन अंडरवुड, अभिनेता डेनियल डे किम, म्यूजिक निर्माता एंड्रू वॉट, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक्टर्स क्रिस्टोफर हिव्जू और इंदिरा वर्मा, 'ओब्लिवियन' अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को, अभिनेता इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना का नाम शामिल है.
वेटरन हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोविड-19 से संक्रमित हुए थे लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अपनी सेहत के बारे में कपल ने हालिया पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि वे 'बेहतर' हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)