लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स, जिन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्म 'ए व्यू टू ए किल' और टीवी शो 'दैट सेवनटीज शो' के लिए लिए जाना जाता है, 65 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है. हालांकि गलतफहमी की वजह से उनके निधन की खबर रविवार को आ गई थी.
रॉबर्ट्स के प्रतिनिधि, माइक पिंगेल ने मंगलवार को पुष्टि की कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से उनके गुर्दे, पित्ताशय की थैली में इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.
रोबर्ट्स के प्रतिनिधि ने बताया था कि अभिनेत्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी और घर वापस आने पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं.
रॉबर्ट्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह टीवी पर विज्ञापन भी करती थी. इसके बाद 1975 में उन्होंने फिल्म 'फोर्स एंट्री' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
पढ़ें : रंग बिरंगे रूबिक्स क्यूब पर बनेगी फिल्म और गेम शो
उन्होंने 1985 में जेम्स बॉन्ड फिल्म 'ए वीयू टू ए किल' में काम किया.
(इनपुट - एएनआई)