ETV Bharat / sitara

वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती - Soumitra Chatterjee shifted to ICU

प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने हाल ही में कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. जिसके बाद उनको कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार देर रात आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

Veteran actor Soumitra Chatterjee's condition worsens, shifted to ICU
वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:35 PM IST

कोलकाता : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी.

सौमित्र चटर्जी का 5 अक्टूबर को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. अभिनेता कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. उन पर करीब से निगरानी रखने के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

बीते 5 अक्टूबर को कोविड -19 पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब हालत स्थिर थी.

सूत्रों ने कहा कि चटर्जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और कथित तौर पर उन्हें बुखार था. वह अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित 'अभियान' नामक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे.

उन्होंने 1 अक्टूबर को भरतलक्ष्मी स्टूडियो में शूट किया था. अगली शूटिंग 7 अक्टूबर को थी.

जानकारी के अनुसार, अभिनेता को फेफड़े से संबंधित पुरानी बीमारी है. पिछले साल उन्हें निमोनिया के कारण कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सौमित्र चटर्जी की गिनती बंगाल के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है. सौमित्र चटर्जी ने 1955 में सत्यजित रे की फिल्म 'अपूर संसार' से ही फिल्मों में कदम रखा था.

सत्यजित रे के अलावा वह मृणाल सेन के साथ भी काम कर चुके हैं. सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता रंजित मल्लिक व उनकी अभिनेत्री पुत्री कोयल मल्लिक भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं.

पढ़ें : Birthday Special: रेखा की 'इन आंखों की मस्ती' की कुछ यूं है दास्तां

कोलकाता : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार देर रात एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी.

सौमित्र चटर्जी का 5 अक्टूबर को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. अभिनेता कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. उन पर करीब से निगरानी रखने के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

बीते 5 अक्टूबर को कोविड -19 पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब हालत स्थिर थी.

सूत्रों ने कहा कि चटर्जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और कथित तौर पर उन्हें बुखार था. वह अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित 'अभियान' नामक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे.

उन्होंने 1 अक्टूबर को भरतलक्ष्मी स्टूडियो में शूट किया था. अगली शूटिंग 7 अक्टूबर को थी.

जानकारी के अनुसार, अभिनेता को फेफड़े से संबंधित पुरानी बीमारी है. पिछले साल उन्हें निमोनिया के कारण कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सौमित्र चटर्जी की गिनती बंगाल के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है. सौमित्र चटर्जी ने 1955 में सत्यजित रे की फिल्म 'अपूर संसार' से ही फिल्मों में कदम रखा था.

सत्यजित रे के अलावा वह मृणाल सेन के साथ भी काम कर चुके हैं. सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता रंजित मल्लिक व उनकी अभिनेत्री पुत्री कोयल मल्लिक भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं.

पढ़ें : Birthday Special: रेखा की 'इन आंखों की मस्ती' की कुछ यूं है दास्तां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.