ETV Bharat / sitara

बिग बी और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज, ट्विटर पर दर्शकों ने दिए ये रिएक्शन

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिश्रित समीक्षा सामने आ रही है. किसी को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है तो वहीं किसी को अमिताभ और आयुष्मान की एक्टिंग. ट्विटर हैंडल पर दर्शकों के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

twitter reacts to gulabo sitabo on its release
बिग बी और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज के बाद ट्विटर पर आ रहे यह रिएक्शन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:04 PM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्म आज आधी रात को ही रिलीज हो चुकी है और इसे नेटिज़न्स से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, खासकर अमिताभ और आयुष्मान की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म से बिग बी की एक तस्वीर साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, आप अपने ऑन-स्क्रीन जादू से सभी को मोहित करने में हमेशा कामयाब रहते हैं.

जबकि एक अन्य ने ट्वीट कर लिखा, "इंडस्ट्री में कोई भी अमिताभ बच्चन और शाहरूख की तरह आवाज नहीं उठा सकता है और न ही गा सकता है. निस्संदेह सबसे बेहतरीन कलाकार जो भारत के पास है."

'शोले' अभिनेता और आयुष्मान के अभिनय को "शानदार" बताते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे इस फिल्म को देखे हुए 3 घंटे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी, मैं इसे खत्म नहीं कर रहा हूं."

कुछ लोग फिल्म के थीम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बिग बी और आयुष्मान के एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं.

कुछ ने फिल्म के लिए मिश्रित समीक्षा दी. हालांकि अभिनेताओं के प्रदर्शन की सराहना हर कोई कर रहा है.

इस फिल्म में आयुष्मान ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है. दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी बेचैन थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही लोग फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

फिल्म की कहानी एक हवेली के मालिक और किराएदार से जुड़ी हुई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन लखनऊ की एक हवेली के मालिक बने हैं और आयुष्मान खुराना उनके किराएदार हैं जो कि लखनऊ में पढ़ाई करने आए हैं. जिन्होंने अमिताभ की नाक में दम कर रखा है. अमिताभ बिल्कुल नहीं चाहते कि आयुष्मान उनकी हवेली में रहें और वह उन्हें हवेली से निकालने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.

'गुलाबो सीताबो' 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्म आज आधी रात को ही रिलीज हो चुकी है और इसे नेटिज़न्स से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, खासकर अमिताभ और आयुष्मान की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म से बिग बी की एक तस्वीर साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, आप अपने ऑन-स्क्रीन जादू से सभी को मोहित करने में हमेशा कामयाब रहते हैं.

जबकि एक अन्य ने ट्वीट कर लिखा, "इंडस्ट्री में कोई भी अमिताभ बच्चन और शाहरूख की तरह आवाज नहीं उठा सकता है और न ही गा सकता है. निस्संदेह सबसे बेहतरीन कलाकार जो भारत के पास है."

'शोले' अभिनेता और आयुष्मान के अभिनय को "शानदार" बताते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे इस फिल्म को देखे हुए 3 घंटे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी, मैं इसे खत्म नहीं कर रहा हूं."

कुछ लोग फिल्म के थीम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बिग बी और आयुष्मान के एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं.

कुछ ने फिल्म के लिए मिश्रित समीक्षा दी. हालांकि अभिनेताओं के प्रदर्शन की सराहना हर कोई कर रहा है.

इस फिल्म में आयुष्मान ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है. दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी बेचैन थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही लोग फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

फिल्म की कहानी एक हवेली के मालिक और किराएदार से जुड़ी हुई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन लखनऊ की एक हवेली के मालिक बने हैं और आयुष्मान खुराना उनके किराएदार हैं जो कि लखनऊ में पढ़ाई करने आए हैं. जिन्होंने अमिताभ की नाक में दम कर रखा है. अमिताभ बिल्कुल नहीं चाहते कि आयुष्मान उनकी हवेली में रहें और वह उन्हें हवेली से निकालने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं.

'गुलाबो सीताबो' 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.