मुंबई: साउथ सुपर स्टार धनुष ने जहां बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना ली तो इसी कड़ी में एक्टर अब दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीतने जा रहे हैं. दरअसल, धनुष जल्द ही इंटरनेशनल फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' में नज़र आएंगे. ये धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
2 मिनट 46 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि धनुष मुंबई के एक गरीब परिवार से है, जिसका सपना है कि वह पेरिस जाए. जिसके लिए वह मुंबई की झुग्गियों में रहकर मैजिक ट्रिक्स सीखता है और अपने दोस्तों के साथ मिलकर जादूगर बनकर कलाकारियां कर वह कई ढंग से पैसे ऐंठता है.
इसके बाद ट्रेलर में एक टविस्ट यह भी नज़र आ रहा है कि धनुष गलती से एक अलमारी के जरिए इंग्लैंड पहुंच जाता है. अब वहां क्या होने वाला है और कैसे वह वापस आएगा. यही फिल्म की कहानी है.
बता दें कि कनाडाई फिल्म निर्माता केन स्कॉट द्वारा निर्देशित, 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' उसी नाम की पुस्तक पर आधारित है, जो रोमेन पर्टोलस द्वारा लिखी गई है. ये फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">