नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' के 'स्लो मोशन' गाने में अभिनेत्री दिशा पाटनी पीले रंग की साड़ी में डांस करते नजर आईं. इस गाने में दिशा के लुक को देखकर लोगों का कहना है कि 'साड़ी कहां है?'
दरअसल 'स्लो मोशन' गाने में पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर दिशा के कंधे पर डाल दिया गया है. जिसपर तरह तरह की बातें बनाई जा रही हैं. साथ ही इसे लेकर डिजाइनर्स ने भी अपनी राय रखी हैं.
अवार्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि साड़ी का सार ही इसमें पूरी तरह से धूमिल हो गया हैय
शाह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'सभी के पास किसी चीज को नए अंदाज में पेश करने का विकल्प होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप साड़ी के उस मौलिक सार से दूर हट जाएं जिसने पीढ़ियों से इसे एक खूबसूरत परिधान बनाया है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता का हिस्सा है. आपको इसे कुछ उस अंदाज में ड्रेप करना चाहिए जिससे इसकी विशेषता बनी रहे.'
डिजाइनर वारिजा बजाज ने आईएएनएस को बताया, 'डिजानर्स साड़ी को, साड़ी गाउन, लहंगा साड़ी, जीन्स के साथ साड़ी और इसके साथ ही कुछ और खूबसूरत तरीकों से पेश करने पर काम कर रहे हैं.'
वह आगे कहती हैं, 'जब एक डिजाइनर साड़ी को अलग अंदाज में पेश करता है तो उसे इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि एक खूबसूरत नवीनीकरण और ट्रैजिक डिजास्टर के बीच एक पतली सी लाइन है. खराब तरीके से किया गया डिजाइन न केवल इसके लुक को बर्बाद कर देता है बल्कि साड़ी में नारीवाद के सार को भी खत्म कर देता है.'
हालांकि मशहूर डिजाइनर रितु कुमार को ऐसा लगता है कि स्टाइलिस्ट ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है.
रितु कहती हैं, 'साड़ी एक बिना सिला हुआ गार्मेट है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न तरीकों से पहना जाता है. एक साड़ी नौ गज से तीन गज तक की हो सकती है. साड़ी का कोई मानकीकरण नहीं है.'
वह यह भी कहती हैं, 'साड़ी पहनने का कोई परम्परागत या हार्ड और फार्स्ट नियम नहीं है.'
टेक्सटाइल पुनरुत्थानवादी मधु जैन को लगता है कि नए परिवर्तन के लिए जगह जरूर होनी चाहिए, लेकिन परम्परागत तरीके को भी बरकरार रखनी चाहिए.
कई लोगों को ऐसा लगता है कि दिशा का लुक गाने में साल 1990 के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन के लुक से मिल रहा है तो किसी ने कहा कि यह माधुरी दीक्षित का 'धक धक' लुक है.
कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर जोक्स भी बनाए हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'दिशा के साड़ी के पल्लू को देखो, इसने दिशा को ठीक उसी तरह से ढका है जिस तरीके से मैं पूरे साल के दौरान अपने सिलेबस को कवर करता हूं.'
-
Look at that saree ka pallu covering disha, is the syllabus i covered during whole year 😭😭#DishaPatani pic.twitter.com/nMwO0okvto
— Namrata Gupta (@Namrata1005) April 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Look at that saree ka pallu covering disha, is the syllabus i covered during whole year 😭😭#DishaPatani pic.twitter.com/nMwO0okvto
— Namrata Gupta (@Namrata1005) April 26, 2019Look at that saree ka pallu covering disha, is the syllabus i covered during whole year 😭😭#DishaPatani pic.twitter.com/nMwO0okvto
— Namrata Gupta (@Namrata1005) April 26, 2019
-
This is the only saree which has naadaa instead of pallu... 😂😂😂#BharatTrailer #Bharat #SalmanKhan #DishaPatani pic.twitter.com/FGzDvDCa4U
— Ayush Bhadauria (@dilfenkbhartiya) April 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is the only saree which has naadaa instead of pallu... 😂😂😂#BharatTrailer #Bharat #SalmanKhan #DishaPatani pic.twitter.com/FGzDvDCa4U
— Ayush Bhadauria (@dilfenkbhartiya) April 25, 2019This is the only saree which has naadaa instead of pallu... 😂😂😂#BharatTrailer #Bharat #SalmanKhan #DishaPatani pic.twitter.com/FGzDvDCa4U
— Ayush Bhadauria (@dilfenkbhartiya) April 25, 2019
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">