मुंबई : बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की रिलीज को आज 3 साल पूरे हो गए हैं.
इस खास मौके पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने को-स्टार आयुष्मान खुराना और टीम के साथ काम करने को याद किया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि 'शुभ मंगल सावधान' के 3 साल हो गए हैं. आनंद एल राय, मुझ पर भरोसा करने और प्रसन्ना मुझे अपने विजन का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. इतना खूबसूरत किरदार लिखने के लिए हितेश को धन्यवाद. आयुष्मान खुराना को मेरे को-स्टार बनने के लिए धन्यवाद, जो मैं हमेशा से चाहती थी. पूरी टीम को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
"शुभ मंगल सावधान" का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया था. आनंद एल. राय, कृषिका लुल्ला द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था. फिल्म में भूमि और आयुष्मान के अलावा ब्रजेन्द्र काला, सीमा पाहवा, नीरज सूद, चितरंजन त्रिपाठी, सुप्रिया शुक्ला भी अहम किरदारों में थे.
पढ़ें : करण जौहर ने बच्चों से प्रेरित होकर लिख डाली बुक, जल्द करेंगे लॉन्च
बता दें, "शुभ मंगल सावधान" के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल "शुभ मंगल ज्यादा सावधान" भी बनाया था, हालांकि इस फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नही किया, जितनी प्रशंसा "शुभ मंगल सावधान" को मिली थी.