ETV Bharat / sitara

सत्यजीत रे पुण्यतिथि : भारतीय सिनेमा के रचनाकार जिन्हें अकेडमी वालों ने घर पर ऑस्कर दिया ! - सत्यजीत रे फिल्में

भारतीय सिनेमा के महान नायक सत्यजीत रे वह व्यक्ति थे जिन्हें लाइफटाइम अचिवमेंट का ऑस्कर अकेडमी वालों ने घर पर आकर दिया. 1992 में फिल्म निर्माता ने ऑस्कर जीता और उसी साल आज ही के दिन उनका दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया.

ETVbharat
सत्यजीत रे पुण्यतिथि : भारतीय सिनेमा के रचनाकार जिन्हें अकेडमी वालों ने घर पर ऑस्कर दिया !
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:08 AM IST

मुंबईः आज भारतीय सिनेमा को उस महान नायक की बर्सी है जिसके नाम से शायद ही कोई परिचित न हो, विश्व सिनेमा में हिंदुस्तान को जगह दिलाने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्टराइटर, ग्राफिक आर्टिस्ट, लिरिसिस्ट और लेखक 'सत्जीत रे.'

रे की शख्सियत की खासियतों की लिस्ट बहुत लंबी है. उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में एक माना जाता है, आज ही के दिन यानि 23 अप्रैल 1992 को उनका निधन हो गया था.

रे ने लगभग 36 साल के करियर में ढेरों नेशनल अवॉर्ड और बाकी खिताब जीते लेकिन इन सबमें सबसे खास था 'ऑनरेरी ऑस्कर.'

अकेडमी अवॉर्ड्स ने साल 1992 में सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचिवमेंट के तौर पर ऑनरेरी ऑस्कर उपाधि देने की घोषणा की, लेकिन उन दिनों रे की तबियत काफी खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे. इस वजह से अधिकारियों ने फैसला किया कि वे रे तक खुद ऑस्कर पहुंचाएंगे.

ऑस्कर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर रे की ऑस्कर स्पीच है जिसमें वह वीडियो कॉल के जरिए अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेस को धन्यवाद दे रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ऑस्कर मिलने के कुछ समय बाद ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया.

रे ने कुल 36 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें से उनकी सबसे प्रसिद्ध सीरीज है 'अपू ट्रायोलॉजी.' जिसमें तीन फिल्में हैं- 'पाथेर पांचाली' (जो कि उनकी पहली फिल्म भी है, 1955 में रिलीज हुई थी), 'अपराजिता', अपुर संसार.

रे की पहली फिल्म ने ही 11 इंटरनेशनल खिताब जीते थे. उन्हें भारत सरकार ने 32 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा.

पढ़ें- सत्यजीत रे के विजुअल आर्टिस्ट नेमाई घोष का निधन

ऐसी महान शख्सियत और दुनिया को सिनेमा का वरदान देने वाले रे को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर नमन.

मुंबईः आज भारतीय सिनेमा को उस महान नायक की बर्सी है जिसके नाम से शायद ही कोई परिचित न हो, विश्व सिनेमा में हिंदुस्तान को जगह दिलाने वाले फिल्म निर्माता, निर्देशक, स्क्रिप्टराइटर, ग्राफिक आर्टिस्ट, लिरिसिस्ट और लेखक 'सत्जीत रे.'

रे की शख्सियत की खासियतों की लिस्ट बहुत लंबी है. उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में एक माना जाता है, आज ही के दिन यानि 23 अप्रैल 1992 को उनका निधन हो गया था.

रे ने लगभग 36 साल के करियर में ढेरों नेशनल अवॉर्ड और बाकी खिताब जीते लेकिन इन सबमें सबसे खास था 'ऑनरेरी ऑस्कर.'

अकेडमी अवॉर्ड्स ने साल 1992 में सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचिवमेंट के तौर पर ऑनरेरी ऑस्कर उपाधि देने की घोषणा की, लेकिन उन दिनों रे की तबियत काफी खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे. इस वजह से अधिकारियों ने फैसला किया कि वे रे तक खुद ऑस्कर पहुंचाएंगे.

ऑस्कर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर रे की ऑस्कर स्पीच है जिसमें वह वीडियो कॉल के जरिए अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेस को धन्यवाद दे रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ऑस्कर मिलने के कुछ समय बाद ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया.

रे ने कुल 36 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें से उनकी सबसे प्रसिद्ध सीरीज है 'अपू ट्रायोलॉजी.' जिसमें तीन फिल्में हैं- 'पाथेर पांचाली' (जो कि उनकी पहली फिल्म भी है, 1955 में रिलीज हुई थी), 'अपराजिता', अपुर संसार.

रे की पहली फिल्म ने ही 11 इंटरनेशनल खिताब जीते थे. उन्हें भारत सरकार ने 32 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा.

पढ़ें- सत्यजीत रे के विजुअल आर्टिस्ट नेमाई घोष का निधन

ऐसी महान शख्सियत और दुनिया को सिनेमा का वरदान देने वाले रे को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर नमन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.