मुंबई: अभिनेत्री रसिका दुग्गल का सपना है कि वह किसी बायोपिक प्रोजेक्ट में काम करें.
रसिका ने आईएएनएस को बताया, "मेरी ख्वाहिश है कि मैं एक बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाऊं."
अभिनेत्री ने 'हामिद', 'किस्सा' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने काम से प्रभावित भी किया है. इसके अलावा 'मिजार्पुर' और 'दिल्ली क्राइम' जैसी वेब सीरीज से भी उन्हें काफी नाम मिला है.
वह अब कुछ मजेदार चीजें करने के लिए कमर कस रही हैं. राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म 'लूटकेस' में वह कॉमेडी रोल निभा रही हैं. इसमें उनके साथ कुणाल खेमू, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी हैं.
रसिका ने कहा, "मैंने पहले थिएटर में बहुत सारे कॉमेडी रोल किए हैं और इसका जमकर आनंद लिया है. मुझे लगता है कि यह मेरे स्वभाव में है. लेकिन मुझे अब तक ऐसे रोल करने के मौके नहीं मिले थे."
फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें कुणाल को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, लेकिन जब उसे 2000 रुपए के नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिलता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.
Read More: एआर रहमान का आरोप, बॉलीवुड में 'मेरे खिलाफ काम करने वाला एक पूरा गिरोह' है
दूसरी ओर, फिल्म में एक चालाक विधायक (गजराज राव), एक पुलिस अधिकारी (रणवीर शौरी), और एक डॉन (विजय राज) भी हैं.
'लूटकेस' डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनपुट-आईएएनएस