ETV Bharat / sitara

राजामौली ने की घोषणा, आज आएगा 'आरआरआर' का मोशन पोस्टर - आरआरआर मोशन पोस्टर और लोगो रिलीज

बहुप्रतीक्षित तेलुगू निर्देशक एसएस राजामौली ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि आगामी फिल्म 'आरआरआर' का टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर 25 मार्च को प्रदर्शित किया जाएगा. यह फिल्म आलिया भट्ट और अजय देवगन की तेलुगू भाषा में पहली फिल्म है.

Rajamouli announces RRR motion poster release date
Rajamouli announces RRR motion poster release date
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:43 AM IST

मुंबई : 'बाहुबली' फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी एक जाने पहचाने डायरेक्टर हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी आने वाली फिल्म 'आरआरआर' की खूब चर्चा है. इसी कड़ी में निर्देशक ने घोषणा की है कि फिल्म का मोशन पोस्टर आज रिलीज होने वाला है.

जबकि कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण देश एक ठहराव में आ गया है. इसी बीच राजामौली ने ट्विटर पर घोषणा की कि पोस्टर और लोगो को तेलुगू नववर्ष के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.

46 वर्षीय निर्देशक ने यह भी खुलासा किया कि टीम द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि कोरोनो वायरस संकट के समय में दर्शकों का मनोबल बढ़ाया जा सके.

उन्होंने लिखा, "यह वैश्विक संकट का समय है. हम हर किसी का मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा सा काम करना चाहते थे. हम आरआरआर मूवी के मोशन पोस्टर के साथ टाइटल लोगो को लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि मैं वादा नहीं कर सकता कि यह किस वक्त आएगा. हमारी एक टीम घर से काम कर रही है.''

निर्देशक ने प्रशंसकों से अपने घरों में बैठ आराम से इसका आनंद लेने का अनुरोध किया. "मैं अपनी पूरी टीम की ओर से प्रशंसकों और दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों में आराम से इसका आनंद लें. देश को एक कारण के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए. सामाजिक मेलजोल का कोई कारण नहीं.”

  • It's a time of global crisis. We wanted to do our bit in lifting up everyone's spirits. We are launching the long overdue Title Logo with Motion Poster of @RRRMovie, Tomorrow. Though I can’t promise any specific time now, as everyone of our team are working from home.

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I request the fans and audience on behalf of my whole team to enjoy it from the comfort of their homes. The country is locked down for a reason there should be no reason for a social gathering.

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अजय देवगन ने भी मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की.

1920 के दशक के भारत में बनी एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी फिल्म में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

'आरआरआर' आलिया भट्ट और अजय देवगन की तेलुगू भाषा में पहली फिल्म है.

मुंबई : 'बाहुबली' फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा में भी एक जाने पहचाने डायरेक्टर हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी आने वाली फिल्म 'आरआरआर' की खूब चर्चा है. इसी कड़ी में निर्देशक ने घोषणा की है कि फिल्म का मोशन पोस्टर आज रिलीज होने वाला है.

जबकि कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण देश एक ठहराव में आ गया है. इसी बीच राजामौली ने ट्विटर पर घोषणा की कि पोस्टर और लोगो को तेलुगू नववर्ष के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.

46 वर्षीय निर्देशक ने यह भी खुलासा किया कि टीम द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि कोरोनो वायरस संकट के समय में दर्शकों का मनोबल बढ़ाया जा सके.

उन्होंने लिखा, "यह वैश्विक संकट का समय है. हम हर किसी का मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से थोड़ा सा काम करना चाहते थे. हम आरआरआर मूवी के मोशन पोस्टर के साथ टाइटल लोगो को लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि मैं वादा नहीं कर सकता कि यह किस वक्त आएगा. हमारी एक टीम घर से काम कर रही है.''

निर्देशक ने प्रशंसकों से अपने घरों में बैठ आराम से इसका आनंद लेने का अनुरोध किया. "मैं अपनी पूरी टीम की ओर से प्रशंसकों और दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों में आराम से इसका आनंद लें. देश को एक कारण के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए. सामाजिक मेलजोल का कोई कारण नहीं.”

  • It's a time of global crisis. We wanted to do our bit in lifting up everyone's spirits. We are launching the long overdue Title Logo with Motion Poster of @RRRMovie, Tomorrow. Though I can’t promise any specific time now, as everyone of our team are working from home.

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I request the fans and audience on behalf of my whole team to enjoy it from the comfort of their homes. The country is locked down for a reason there should be no reason for a social gathering.

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) March 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अजय देवगन ने भी मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की.

1920 के दशक के भारत में बनी एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी फिल्म में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

'आरआरआर' आलिया भट्ट और अजय देवगन की तेलुगू भाषा में पहली फिल्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.