मुंबईः लॉकडाउन की वजह से पहले ही कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अटक गई है. करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को थिएटर की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है. इनमें आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर 'घूमकेतू' जैसी बड़ी फिल्में भी शामिल हैं.
14 मई 'गुलाबो सिताबो' की ओटीटी रिलीज की खबर आने के बाद आईनॉक्स थिएटर ने एक प्रेस रिलीज जाहिर करके निर्माताओं से इस मुश्किल वक्त में सिनेमाघरों को सपोर्ट करने की अपील की थी.
अब एक और बड़े थिएटर समूह पीवीआर ने भी ऐसी ही प्रेस रिलीज जारी की है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई प्रेस रिलीज में कहा गया, 'पीवीआर में हम मानते हैं कि दर्शकों को एक फिल्मकार की मेहनत दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें फिल्म थिएटर में दिखाई जाए. ऐसा कई दशकों से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रहा है. कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. लेकिन हमें विश्वास है कि जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो सिनेमा के दीवानों को थिएटर जाकर फिल्में देखने का मन जरूर होगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'ये कहने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रोड्यूसर्स के अपनी फिल्मों को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की बात पसंद नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने तक रोके रखने की रिक्वेस्ट पर विचार करेंगे.'
-
IMPORTANT... Release of films on #OTT platforms... #PVR has its say... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/7ow7zMpzjB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IMPORTANT... Release of films on #OTT platforms... #PVR has its say... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/7ow7zMpzjB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2020IMPORTANT... Release of films on #OTT platforms... #PVR has its say... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/7ow7zMpzjB
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 16, 2020
हालांकि फिल्म निर्माता कुणाल कोहली थिएटर मालिकों के इस रिएक्शन पर नाराज भी हुए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में गुस्से के साथ हिसाब-किताब पूछ लिया.
उन्होंने लिखा, 'आईनॉक्स बताए कि उनके राजस्व का कितना प्रतिशत टिकट बिक्री बनाम खाद्य-पेय है. खाद्य-पेय की बिक्री टिकट की सेल पर आधारित है. कोई भी खाने के लिए थिएटर नहीं जाता है. महामारी के दौरान निर्माताओं की आलोचना करने से पहले इस बिक्री से होने वाली कमाई का रेवेन्यू शेयर किया जाए.'
-
Let inox release what % of their revenue is ticket sales vs F&B.F&B is based on ticket sales, no one goes to a theatre to eat,Right? Start sharing that revenue with producers as well, before accusing them for trying to survive in a world pandemic never witnessed before by mankind
— kunal kohli (@kunalkohli) May 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Let inox release what % of their revenue is ticket sales vs F&B.F&B is based on ticket sales, no one goes to a theatre to eat,Right? Start sharing that revenue with producers as well, before accusing them for trying to survive in a world pandemic never witnessed before by mankind
— kunal kohli (@kunalkohli) May 14, 2020Let inox release what % of their revenue is ticket sales vs F&B.F&B is based on ticket sales, no one goes to a theatre to eat,Right? Start sharing that revenue with producers as well, before accusing them for trying to survive in a world pandemic never witnessed before by mankind
— kunal kohli (@kunalkohli) May 14, 2020
पढ़ें- निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए माध्यम चुनने की पूरी आजादी है : गोल्डी बहल
निर्माता गोल्डी बहल ने भी शूजित सिरकार का समर्थन किया और 'गुलाबो सिताबो' के डिजिटल रिलीज पर कहा कि निर्माताओं को अपनी फिल्म रिलीज करने का माध्यम को चुनने की आजादी है.