मुंबई : देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. ऐसे में कुछ नए नियमों के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम शुरु हो रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी शनिवार के दिन छह महीने के लंबे ब्रेक के बाद काम पर लौटीं. उनका कहना है कि कोरोना काल में शूटिंग पर लौटना काफी 'राहत और डरावना' जैसा है.
45 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग से पहले आंखों का मेकअप करवाते हुए दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस समय तरह-तरह के इमोशन्स सामने आ रहे हैं. अब वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई एहतियाती उपायों का पालन करना होगा.'
उन्होंने आगे कहा, "हर समय चेहरे पर एक मुखौटा के बिना कई मिश्रित भावनाएं- भय, उत्तेजना और घबराहट सभी एक साथ झलक जाती है. ताजा हवा में सांस लेना फिलहाल दूर की बात हो गई.'
प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
पढ़ें : कोरोना काल में ऋतिक रोशन ने की 100 बॉलीवुड डांसर्स की मदद
अभिनय की बात करें, तो प्रीति साल 2018 में आई फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' के साथ आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं.
इस फिल्म के साथ उन्होंने सात साल बाद फिल्मों में अपनी वापसी की थीं. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल जैसे कलाकार भी थे.