पटना : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब उनके पिता का बड़ा बयान आया है.
एक्टर की मौत के बाद पहली बार सुशांत के पिता केके सिंह ने कैमरे पर अपनी बात रखी है.
उन्होंने कहा, ''पहले 40 दिनों तक मुंबई पुलिस ने मामले की जांच नहीं की. अब मुजरिम भाग रहे हैं. जांच में बिहार पुलिस की मदद करें.''
उनका आगे कहना है कि, ''25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमनें 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा परन्तु 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''
केके सिंह ने आगे कहा,'' इसके बाद मैंने पटना जाकर थाने में FIR दर्ज की. पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई. परंतु मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें.''
बता दें हाल ही में दिवंगत अभिनेता सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
जिसके बाद दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची.
पढ़ें : अपने घर से लापता नहीं हैं रिया चक्रवर्ती : अभिनेत्री के वकील
उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.