ETV Bharat / sitara

मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटी को लिया आड़े हाथ, जाने क्यों? - मोनी रॉय की कार

टीवी डीवा से फिलम एक्टर बनीं मोनी रॉय की कार पर मेट्रो रेल का बड़ा सा पत्थर गिर गया. जिसके बाद अभिनेत्री ने अपना गुस्सा ट्वीटर पर जाहिर किया.

mouni
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:38 AM IST

मुंबईः बुधवार की सुबह एक्टर मोनी रॉय की कार पर जुहू के व्यस्त क्रॉसिंग पर मेट्रो कंस्ट्रक्शन का बड़ा सा पत्थर आ गिरा, रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.


इस घटना से पूरी तरह हिल गईं अभिनेत्री मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटीज को उनकी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आडे़ हाथों लिया.

अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशनल इवेंट में जा रहीं थीं कि उनके साथ यह खतरनाक हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची.

पढे़ें- मेड इन चाइना ट्रेलर आउटः गजब है राजकुमार का देसी अंदाज और विदेशी जुगाड़!

अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा, 'अपने काम के लिए जूहु सिग्नल से जा रही थी कि 11 फ्लोर ऊपर से कार पर बड़ा सा पत्थर आ गिरा. अगर कोई रोड क्रॉस कर रहा होता तो. कोई बताएगा ऐसी हरकतों के लिए क्या किया जाना चाहिए?'

  • Was on my way to work at Juhu signal a huge rock falls on the car 11 floors up. cant help but think what if anybody was crossing the road. Any suggestions as to what to be done with such irresponsibility of the mumbai metro ? pic.twitter.com/UsKF022lpl

    — Mouni Roy (@Roymouni) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फैंस ने सुझाया कि एक्टर को फौरन पुलिस को इंफोर्म करना चाहिए और बीएमसी से संपर्क करना चाहिए. फैंस ने अभिनेत्री के ठीक होने की चिंता भी जताई.इसी दौरान, मेड इन चाइना का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गुजराती बिजनसमैन पर आधारित क्विरकी कॉमेडी में अभिनेत्री राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः बुधवार की सुबह एक्टर मोनी रॉय की कार पर जुहू के व्यस्त क्रॉसिंग पर मेट्रो कंस्ट्रक्शन का बड़ा सा पत्थर आ गिरा, रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.


इस घटना से पूरी तरह हिल गईं अभिनेत्री मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटीज को उनकी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आडे़ हाथों लिया.

अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशनल इवेंट में जा रहीं थीं कि उनके साथ यह खतरनाक हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची.

पढे़ें- मेड इन चाइना ट्रेलर आउटः गजब है राजकुमार का देसी अंदाज और विदेशी जुगाड़!

अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा, 'अपने काम के लिए जूहु सिग्नल से जा रही थी कि 11 फ्लोर ऊपर से कार पर बड़ा सा पत्थर आ गिरा. अगर कोई रोड क्रॉस कर रहा होता तो. कोई बताएगा ऐसी हरकतों के लिए क्या किया जाना चाहिए?'

  • Was on my way to work at Juhu signal a huge rock falls on the car 11 floors up. cant help but think what if anybody was crossing the road. Any suggestions as to what to be done with such irresponsibility of the mumbai metro ? pic.twitter.com/UsKF022lpl

    — Mouni Roy (@Roymouni) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फैंस ने सुझाया कि एक्टर को फौरन पुलिस को इंफोर्म करना चाहिए और बीएमसी से संपर्क करना चाहिए. फैंस ने अभिनेत्री के ठीक होने की चिंता भी जताई.इसी दौरान, मेड इन चाइना का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गुजराती बिजनसमैन पर आधारित क्विरकी कॉमेडी में अभिनेत्री राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटी को लिया आड़े हाथ, जाने क्यों?

मुंबईः बुधवार की सुबह एक्टर मोनी रॉय की कार पर जुहू के व्यस्त क्रॉसिंग पर मेट्रो कंस्ट्रक्शन का बड़ा सा पत्थर आ गिरा, रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.

इस घटना से पूरी तरह हिल गईं अभिनेत्री मोनी रॉय ने मेट्रो अथॉरिटीज को उनकी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आडे़ हाथों लिया.

अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशनल इवेंट में जा रहीं थीं कि उनके साथ यह खतरनाक हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची.

अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ लिखा, 'अपने काम के लिए जूहु सिग्नल से जा रही थी कि 11 फ्लोर ऊपर से कार पर बड़ा सा पत्थर आ गिरा. अगर कोई रोड क्रॉस कर रहा होता तो. कोई बताएगा ऐसी हरकतों के लिए क्या किया जाना चाहिए?'

फैंस ने सुझाया कि एक्टर को फौरन पुलिस को इंफोर्म करना चाहिए और बीएमसी से संपर्क करना चाहिए. फैंस ने अभिनेत्री के ठीक होने की चिंता भी जताई.

इसी दौरान, मेड इन चाइना का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गुजराती बिजनसमैन पर आधारित क्विरकी कॉमेडी में अभिनेत्री राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.