मुंबई: अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' एक अच्छी ओपनिंग के साथ मंगलवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. फिल्म में अभिनय करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने इस जानकारी को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 29.16 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी, इसी के साथ ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. अब 'मिशन मंगल' महज 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है.
-
Mission Mangal has entered the 100 cr club, and Chandrayaan 2 has entered the lunar orbit... DUNIYA SE BOLO COPY THAAAAAT!!!!!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mission Mangal has entered the 100 cr club, and Chandrayaan 2 has entered the lunar orbit... DUNIYA SE BOLO COPY THAAAAAT!!!!!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 20, 2019Mission Mangal has entered the 100 cr club, and Chandrayaan 2 has entered the lunar orbit... DUNIYA SE BOLO COPY THAAAAAT!!!!!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 20, 2019
खास बात ये है कि 'मिशन मंगल' सिर्फ 32 करोड़ रुपए में बनी थी और अब फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मिशन मंगल ने रविवार को 27.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके 2019 के संडे का हाईऐस्ट रिकॉर्ड सेट किया है. फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. मिशन मंगल ने गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 17.28 करोड़ रुपए, शनिवार को 23.58 करोड़ रुपए, रविवार को 27.54 करोड़ रुपए और सोमवार को 8.91 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल 106.47 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
आपको बता दें कि, 'मिशन मंगल' भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने के मिशन पर आधारित है, जिसमें इस मिशन को पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों की मेहनत और संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शर्मन जोशी लीड रोल में हैं. 'मिशन मंगल' की सीधी टक्कर जॉन अब्राहम की बाटला हाउस थी, जो अब तक 53.04 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.