ETV Bharat / sitara

रिया के समर्थन में उतरीं शिबानी दांडेकर, मीडिया पर साधा निशाना - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया है. शिबानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मौजूदा हालात ने रिया और उनके परिवार को काफी प्रभावित किया है. जिसे देख मुझे बहुत दुख हो रहा है.

Media 'vilifying' Rhea, Shibani Dandekar supports actor
रिया के समर्थन में उतरीं शिबानी दांडेकर, मीडिया पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

रिया के सपोर्ट में आईं शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

वह लिखती हैं, "मैं रिया को तब से जानती हूं जब वह 16 साल की थीं. चुलबुली, सशक्त, जिंदादिल..जिंदगी से भरपूर एक कमाल की इंसान. बीते कुछ महीनों से मैं देख रही हूं कि उसकी छवि इसके बिल्कुल विपरीत है (ऐसे मिलनसार लोग जिनसे आप पहले कभी नहीं मिले होंगे) क्योंकि वह और उनके परिवार के लोग एक ऐसी प्रताड़ना से होकर गुजर रहे हैं, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती. हम देख रहे हैं कि मीडिया किस तरह एक ऐसे गिद्ध की तरह से बर्ताव कर रहे हैं, जैसे वह किसी चुड़ैल का शिकार कर रहे हों. एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगाकर उन्हें पूरी तरह से टूट जाने की हद तक परेशान किया जा रहा है."

शिबानी ने बताया कि मौजूदा हालात ने रिया के परिवार को काफी प्रभावित किया है.

उन्होंने आगे लिखा, "उसके आधारभूत मानवाधिकार भी छीन लिए गए हैं, क्योंकि मीडिया जज, ज्यूरी और जल्लाद सभी की भूमिका निभा रहा है. हमनें पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देखा है. उसका गुनाह क्या है? उसने एक लड़के से प्यार किया, उसके खराब दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ बने रहने के लिए अपनी जिंदगी नहीं जी और जब उसने खुद अपनी जिंदगी ले ली तो उसे कोसा जा रहा है."

शिबानी ने यह भी लिखा, "हम क्या बन गए है? मैंने खुद देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत किस तरह बिगड़ गई है, किस तरह से इसने उसके पिता को प्रभावित किया है जिन्होंने 20 साल इस देश की सेवा की है, कितनी जल्दी उसका भाई बड़ा हो गया, किस कदर उसको मजबूत होना पड़ा है."

पोस्ट में शिबानी ने सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए रिया का साथ निभाने का वादा किया.

उन्होंने लिखा, "मेरी रिया, तुम ताकतवर और स्थिति के अनुसार खुद को मजबूत बनाए रखनी वाली हो. तुम जिस तरह की इंसान हो उसके लिए और सच तुम्हारे साथ है. यह जानते हुए यहां तक लड़ने के लिए तुम्हारे प्रति मेरे दिल में बहुत प्यार और इज्जत है. मुझे दुख है कि तुम्हें इन सबसे होकर गुजरना पड़ रहा है. मुझे दुख है कि हम अच्छे नहीं है. मुझे दुख है कि कई लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया, तुम पर शक किया, जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तुम्हारा साथ नहीं निभाया."

आखिर में शिबानी ने लिखा, "मुझे दुख है कि जिंदगी में तुमनें जो बेहतर काम किए हैं (सुशांत की देखभाल करना) वह तुम्हें तुम्हारी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव करा रहा है. मुझे दुख हैं मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूंं जस्टिस फॉर रियां"

शिबानी की इस बात से कई अन्य सेलेब्स भी सहमत दिखाई पड़े हैं.

अनुषा दांडेकर लिखती हैं, "मैं रो रही हूं, मेरा दिल दुख रहा कि ये हमारी छोटी सी बच्ची के साथ क्या कर रहे हैं. वह हमारी प्यारी बहन है."

पढ़ें : सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अपडेट

डांसर-एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने भी इस पोस्ट के लिए शिबानी का शुक्रिया अदा किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

रिया के सपोर्ट में आईं शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.

वह लिखती हैं, "मैं रिया को तब से जानती हूं जब वह 16 साल की थीं. चुलबुली, सशक्त, जिंदादिल..जिंदगी से भरपूर एक कमाल की इंसान. बीते कुछ महीनों से मैं देख रही हूं कि उसकी छवि इसके बिल्कुल विपरीत है (ऐसे मिलनसार लोग जिनसे आप पहले कभी नहीं मिले होंगे) क्योंकि वह और उनके परिवार के लोग एक ऐसी प्रताड़ना से होकर गुजर रहे हैं, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती. हम देख रहे हैं कि मीडिया किस तरह एक ऐसे गिद्ध की तरह से बर्ताव कर रहे हैं, जैसे वह किसी चुड़ैल का शिकार कर रहे हों. एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगाकर उन्हें पूरी तरह से टूट जाने की हद तक परेशान किया जा रहा है."

शिबानी ने बताया कि मौजूदा हालात ने रिया के परिवार को काफी प्रभावित किया है.

उन्होंने आगे लिखा, "उसके आधारभूत मानवाधिकार भी छीन लिए गए हैं, क्योंकि मीडिया जज, ज्यूरी और जल्लाद सभी की भूमिका निभा रहा है. हमनें पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देखा है. उसका गुनाह क्या है? उसने एक लड़के से प्यार किया, उसके खराब दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ बने रहने के लिए अपनी जिंदगी नहीं जी और जब उसने खुद अपनी जिंदगी ले ली तो उसे कोसा जा रहा है."

शिबानी ने यह भी लिखा, "हम क्या बन गए है? मैंने खुद देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत किस तरह बिगड़ गई है, किस तरह से इसने उसके पिता को प्रभावित किया है जिन्होंने 20 साल इस देश की सेवा की है, कितनी जल्दी उसका भाई बड़ा हो गया, किस कदर उसको मजबूत होना पड़ा है."

पोस्ट में शिबानी ने सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए रिया का साथ निभाने का वादा किया.

उन्होंने लिखा, "मेरी रिया, तुम ताकतवर और स्थिति के अनुसार खुद को मजबूत बनाए रखनी वाली हो. तुम जिस तरह की इंसान हो उसके लिए और सच तुम्हारे साथ है. यह जानते हुए यहां तक लड़ने के लिए तुम्हारे प्रति मेरे दिल में बहुत प्यार और इज्जत है. मुझे दुख है कि तुम्हें इन सबसे होकर गुजरना पड़ रहा है. मुझे दुख है कि हम अच्छे नहीं है. मुझे दुख है कि कई लोगों ने तुम्हें नीचा दिखाया, तुम पर शक किया, जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तुम्हारा साथ नहीं निभाया."

आखिर में शिबानी ने लिखा, "मुझे दुख है कि जिंदगी में तुमनें जो बेहतर काम किए हैं (सुशांत की देखभाल करना) वह तुम्हें तुम्हारी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव करा रहा है. मुझे दुख हैं मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूंं जस्टिस फॉर रियां"

शिबानी की इस बात से कई अन्य सेलेब्स भी सहमत दिखाई पड़े हैं.

अनुषा दांडेकर लिखती हैं, "मैं रो रही हूं, मेरा दिल दुख रहा कि ये हमारी छोटी सी बच्ची के साथ क्या कर रहे हैं. वह हमारी प्यारी बहन है."

पढ़ें : सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अपडेट

डांसर-एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने भी इस पोस्ट के लिए शिबानी का शुक्रिया अदा किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.