ETV Bharat / sitara

मलाइका का 'स्प्लिट' पोज, हो रहे हैं चर्चें! - bollywood duo

बॉलीवुड की 'फैशन आइकॉन' और 'फिटनेस फ्रीक' हॉट एंड फिट एक्टर मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी 'स्प्लिट' करते हुए एक फोटो अपलोड की है. जिसके बाद अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपनी 'फिटनेस और फ्लेक्सिबलिटी' के लिए तारीफ पा रहीं हैं.

malaika
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:07 PM IST

मुबंईः बॉलीवुड की सेक्सी डीवा मलाइका अरोड़ा जो कि हमेशा ही मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हैं लेकिन इस बार कारण उनका रिलेशनशिप नहीं बल्कि उनकी 'सुपर फलेक्सिबल' बॉडी है.


45 साल की हॉट एंड फिट एक्टर मलाइका अरोड़ा, अपने स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली मलाइका अपने जिम सेशन वीडियो के लिए भी अक्सर सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने 'वर्कआउट सेशन' से एक पिक पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पढ़ें- मलाइका ने अर्जुन और खुद को बताया 'राइट लवर्स'

अपने फिटनेस वीडियोज के जरिए फैन्स को फिटनेस गोल्स देने वाली मलाइका ने एक अमेंजिंगली स्टनिंग पिक पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री अपनी फिट बॉडी की सुपर फलेक्सिबलिटी दिखाते हुए नजर आ रहीं हैं.

फोटो में मलाइका 'स्प्लिट' करते हुए दिखाई पड़ रही है. मलाइका ने ये तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "योग और किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने पर मुझे खुशी का एहसास होता है. मैं एनर्जाइज्ड, फोकस्ड और शांति महसूस करती हूं."

मलाइका की इस सुपर फलेक्सिबल पिक्चर पर कुछ फैंस ने कमेंट किया कि 'अर्जुन कपूर बहुत लकी है.' हालांकि मलाइका और अर्जुन कपूर स्टीमी कपल के तौर पर मीडिया की हैडलाइन बने हुए हैं.

मुबंईः बॉलीवुड की सेक्सी डीवा मलाइका अरोड़ा जो कि हमेशा ही मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हैं लेकिन इस बार कारण उनका रिलेशनशिप नहीं बल्कि उनकी 'सुपर फलेक्सिबल' बॉडी है.


45 साल की हॉट एंड फिट एक्टर मलाइका अरोड़ा, अपने स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली मलाइका अपने जिम सेशन वीडियो के लिए भी अक्सर सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने 'वर्कआउट सेशन' से एक पिक पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पढ़ें- मलाइका ने अर्जुन और खुद को बताया 'राइट लवर्स'

अपने फिटनेस वीडियोज के जरिए फैन्स को फिटनेस गोल्स देने वाली मलाइका ने एक अमेंजिंगली स्टनिंग पिक पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री अपनी फिट बॉडी की सुपर फलेक्सिबलिटी दिखाते हुए नजर आ रहीं हैं.

फोटो में मलाइका 'स्प्लिट' करते हुए दिखाई पड़ रही है. मलाइका ने ये तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "योग और किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने पर मुझे खुशी का एहसास होता है. मैं एनर्जाइज्ड, फोकस्ड और शांति महसूस करती हूं."

मलाइका की इस सुपर फलेक्सिबल पिक्चर पर कुछ फैंस ने कमेंट किया कि 'अर्जुन कपूर बहुत लकी है.' हालांकि मलाइका और अर्जुन कपूर स्टीमी कपल के तौर पर मीडिया की हैडलाइन बने हुए हैं.

Intro:Body:

मलाइका का 'स्प्लिट' पोज, हो रहे हैं चर्चें!

मुबंईः बॉलीवुड की सेक्सी डीवा मलाइका अरोड़ा जो कि हमेशा ही मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हैं लेकिन इस बार कारण उनका रिलेशनशिप नहीं बल्कि उनकी 'सुपर फलेक्सिबल' बॉडी है.

45 साल की हॉट एंड फिट एक्टर मलाइका अरोड़ा, अपने स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वाली मलाइका अपने जिम सेशन वीडियो के लिए भी अक्सर सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग रहती हैं. एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने 'वर्कआउट सेशन' से एक पिक पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अपने फिटनेस वीडियोज के जरिए फैन्स को फिटनेस गोल्स देने वाली मलाइका ने एक अमेंजिंगली स्टनिंग पिक पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री अपनी फिट बॉडी की सुपर फलेक्सिबलिटी दिखाते हुए नजर आ रहीं हैं.

फोटो में मलाइका 'स्प्लिट' करते हुए दिखाई पड़ रही है. मलाइका ने ये तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "योग और किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने पर मुझे खुशी का एहसास होता है. मैं एनर्जाइज्ड, फोकस्ड और शांति महसूस करती हूं."

मलाइका की इस सुपर फलेक्सिबल पिक्चर पर कुछ फैंस ने कमेंट किया कि 'अर्जुन कपूर बहुत लकी है.' हालांकि मलाइका और अर्जुन कपूर स्टीमी कपल के तौर पर मीडिया की हैडलाइन बने हुए हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.