ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में इस वजह से अस्पताल गई थीं ट्विंकल खन्ना, फोटो वायरल - ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया फोटो

बीते दिन ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं थीं. आज अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर कर बताई कि वह अस्पताल क्यों गई थीं.

twinkle khanna news
twinkle khanna news
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 4:57 PM IST

मुंबई : इन दिनों देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है. लेकिन बीते दिन ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं थीं. दरअसल उन्हें पैर में चोट लग गई थी, जिस कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. अक्षय और ट्विंकल दोनों मास्क पहने अस्पताल में दिखाई दिए. अब ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है.

इस फोटो के साथ ट्विंकल ने सारकास्टिक लहजे में कहा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थीं तभी उनका पैर टूट गया. उन्होंने लिखा, 'करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) से सलाह लेते हुए बच्चों ने मेरे प्लास्टर पर टिक-टैक-टो खेलना शुरू कर दिया है. सिल्वर लाइनिंग! इससे बेहतर कोई समय नहीं था पैर तोड़ने के लिए, वैसे भी मैं कहीं जाने वाली नहीं थी.'

ट्विंकल के इस पोस्ट पर करण ने हंसते हुए लिखा, 'मैं तो नितारा (ट्विंकल की बेटी) के हैंडवर्क को भी देख सकता हूं'. सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

इससे पहले ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में निकलने की वजह भी बताई थी

बता दें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. उनके इस सराहनीय कदम की जहां फैंस प्रशंसा कर रहे हैं वहीं ट्विंकल ने भी अक्षय पर गर्व जताया.

मुंबई : इन दिनों देश में चल रहे लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है. लेकिन बीते दिन ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार के साथ हॉस्पिटल जाती नजर आईं थीं. दरअसल उन्हें पैर में चोट लग गई थी, जिस कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. अक्षय और ट्विंकल दोनों मास्क पहने अस्पताल में दिखाई दिए. अब ट्विंकल ने अपने प्लास्टर्ड पैर की फोटो साझा की है.

इस फोटो के साथ ट्विंकल ने सारकास्टिक लहजे में कहा कि अभी जब लॉकडाउन की वजह से वे कहीं नहीं जाना चाहती थीं तभी उनका पैर टूट गया. उन्होंने लिखा, 'करण कपाड़िया (ट्विंकल के कजिन) से सलाह लेते हुए बच्चों ने मेरे प्लास्टर पर टिक-टैक-टो खेलना शुरू कर दिया है. सिल्वर लाइनिंग! इससे बेहतर कोई समय नहीं था पैर तोड़ने के लिए, वैसे भी मैं कहीं जाने वाली नहीं थी.'

ट्विंकल के इस पोस्ट पर करण ने हंसते हुए लिखा, 'मैं तो नितारा (ट्विंकल की बेटी) के हैंडवर्क को भी देख सकता हूं'. सेलेब्स ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

इससे पहले ट्विंकल ने वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में निकलने की वजह भी बताई थी

बता दें ट्विंकल के पति और एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. उनके इस सराहनीय कदम की जहां फैंस प्रशंसा कर रहे हैं वहीं ट्विंकल ने भी अक्षय पर गर्व जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.