ETV Bharat / sitara

लिली सिंह ने इस ऐक्ट्रेस की नकल उतार दिलाई चंद्रमुखी की याद..... - काहे छेड़े मोहे

माधुरी दीक्षित को आज भी बॉलिवुड की सबसे शानदार डांसर्स में से एक माना जाता है. वह डांस के दौरान चेहरे के एक्सप्रेशन्स से भी गाने के बोल और किरदार के भावों को जाहिर करती हैं. लिली सिंह ने जब उनकी नकल करने की कोशिश की तो ऐक्ट्रेस अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 10:42 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फैन्स दुनियाभर में मौजूद है. सोशल मीडिया के जरिए फैंस माधुरी से जुड़ने की कोशिश करते हैं. माधुरी भी उनकी पोस्ट पर समय-समय पर रिऐक्शन देकर फैन्स से खुद को जोड़कर रखती हैं. हाल ही में दुनिया की सबसे रईस यूट्यूबर में से एक लिली सिंह ने माधुरी के डांस की कॉपी करने की कोशिश करते हुए एक विडियो पोस्ट किया, जिस पर माधुरी ने बहुत ही फनी रिऐक्शन दिया हैं.


आपको याद है उनकी हिट फिल्म 'देवदास' का सॉन्ग 'काहे छेड़े मोहे' में उनका क्लासिकल डांस मूव्ज जिसे देख उनके फैंस उनकी आदा का दिवाने हो गए थे. इस गाने में माधुरी ने डांस के साथ ही एक्प्रेशन्स के जरिए भी गाने के बोल को व्यक्त किया था. उनके चेहरे के इन्हीं भावों को लिली सिंह ने कॉपी करने की कोशिश की और विडियो पोस्ट किया.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


माधुरी के आइब्रो मूव्ज को कॉपी करना आसान नहीं है और लिली सिंह को भी ऐसा करने में खासी परेशानी हुई. इसलिए उन्होंने भुवन बैम की मदद ली और आइब्रो के ऊपर टेप और धागा चिपका दिया. इसके बाद गाना जैसे ही शुरू हुआ उन धागों की मदद से भुवन लिली सिंह की आइब्रो हिलाते दिखे तो वहीं लिली हाथों व चेहरे के बाकी मूव्ज करती रहीं.


25 सेकंड का यह विडियो इतना फनी था कि खुद माधुरी भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. उन्होंने लिली सिंह के विडियो पर रिस्पॉन्स देते हुए ट्वीट किया 'हा हा हा यह शानदार है. मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हूं. इसने तो मेरा दिन बना दिया.'


बता दें कि, लिली सिंह पहले माधुरी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो पोस्ट कर चुकी हैं. लिली पहले कई बार यह जाहिर कर चुकी हैं कि वह माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं.

हैदराबाद : बॉलीवुड ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फैन्स दुनियाभर में मौजूद है. सोशल मीडिया के जरिए फैंस माधुरी से जुड़ने की कोशिश करते हैं. माधुरी भी उनकी पोस्ट पर समय-समय पर रिऐक्शन देकर फैन्स से खुद को जोड़कर रखती हैं. हाल ही में दुनिया की सबसे रईस यूट्यूबर में से एक लिली सिंह ने माधुरी के डांस की कॉपी करने की कोशिश करते हुए एक विडियो पोस्ट किया, जिस पर माधुरी ने बहुत ही फनी रिऐक्शन दिया हैं.


आपको याद है उनकी हिट फिल्म 'देवदास' का सॉन्ग 'काहे छेड़े मोहे' में उनका क्लासिकल डांस मूव्ज जिसे देख उनके फैंस उनकी आदा का दिवाने हो गए थे. इस गाने में माधुरी ने डांस के साथ ही एक्प्रेशन्स के जरिए भी गाने के बोल को व्यक्त किया था. उनके चेहरे के इन्हीं भावों को लिली सिंह ने कॉपी करने की कोशिश की और विडियो पोस्ट किया.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


माधुरी के आइब्रो मूव्ज को कॉपी करना आसान नहीं है और लिली सिंह को भी ऐसा करने में खासी परेशानी हुई. इसलिए उन्होंने भुवन बैम की मदद ली और आइब्रो के ऊपर टेप और धागा चिपका दिया. इसके बाद गाना जैसे ही शुरू हुआ उन धागों की मदद से भुवन लिली सिंह की आइब्रो हिलाते दिखे तो वहीं लिली हाथों व चेहरे के बाकी मूव्ज करती रहीं.


25 सेकंड का यह विडियो इतना फनी था कि खुद माधुरी भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. उन्होंने लिली सिंह के विडियो पर रिस्पॉन्स देते हुए ट्वीट किया 'हा हा हा यह शानदार है. मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हूं. इसने तो मेरा दिन बना दिया.'


बता दें कि, लिली सिंह पहले माधुरी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो पोस्ट कर चुकी हैं. लिली पहले कई बार यह जाहिर कर चुकी हैं कि वह माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं.

KEYWORDS: Raj Kumar Barjatya dead, Raj Kumar Barjatya prayer meet, salman khan, sonam kapoor, Madhuri Dixit-Nene, Tabu, Sonu Sood , Sooraj Barjatya , Tabu, Himesh Reshammiyan, Swara Bhasker, Amrita Rao

Madhuri, Tabu & others attend Raj Kumar Barjatya's prayer meet

DESCRIPTION: Actors Madhuri Dixit-Nene, Tabu, Sonu Sood were among the film celebrities who attended a prayer meet in remembrance of veteran film producer Raj Kumar Barjatya, on Thursday. Raj Kumar Barjatya, father of filmmaker Sooraj Barjatya, died at a hospital here on February 21. Anand L Rai, Madhuri Dixit, Sonu Sood, Raza Murad, Prem Chopra, Mukesh Khanna, Neil Nitin Mukesh, Udit Narayan, Randhir Kpaoor, Madhur Bhandarkar, Ramesh Sippy, Tabu, Himesh Reshammiyan with wife, Sidharth Roy Kapur, Ramesh Taurani, Alka Yagnik, Swara Bhasker, Amrita Rao were also spotted at the prayer meet.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.