ETV Bharat / sitara

कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स ने किया बैन, पांचवे से खुद ने कहा-'तुम भी कर दो यार' - kunal kamra tweets viral on social media

कॉमेडियन कुणाल कामरा को 4 एयरलाइन्स से बैन किया जा चुका है. जिस पर उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा, 'अरे एयर विस्तारा कर ही दो यार, मैं तुम्हें जज नहीं करूंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना ही रहा हूं...थोड़ा ब्रेक भी लेना बनता है.'

kunal kamra, kunal kamra news, kunal kamra updates, kunal kamra tweets viral on social media, kunal kamra banned from flying by four airlines
कुणाल कामरा 4 एयरलाइन्स से बैन, पांचवे से भी कहा-'तुम भी कर दो यार'
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:34 AM IST

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है.

पढ़ें: 'शाबाश मिट्ठू' का पहला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कथित तौर पर, उन पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है.

वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है. अब इस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन भी आ गया है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

कुणाल कामरा ने लिखा, 'अरे एयर विस्तारा कर ही दो यार, मैं तुम्हें जज नहीं करूंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना ही रहा हूं...थोड़ा ब्रेक भी लेना बनता है.'

  • Arrey @airvistara kar hi do yaar, I won’t judge you, Main drive karke goa nikal ne ka plan bana hi raha hoon... thoda break bhi lena Banta hai...

    — Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुणाल कामरा ने इस तरह खुद पर लगी पांबदी को लेकर यह ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में विस्तारा एयरलाइन्स से भी खुद पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इस ट्वीट पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि इस घटना पर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कुणाल कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की सलाह दी.

हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी.

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है.

पढ़ें: 'शाबाश मिट्ठू' का पहला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कथित तौर पर, उन पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है.

वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उनकी उड़ान पर रोक लगा दी है. अब इस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन भी आ गया है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

कुणाल कामरा ने लिखा, 'अरे एयर विस्तारा कर ही दो यार, मैं तुम्हें जज नहीं करूंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना ही रहा हूं...थोड़ा ब्रेक भी लेना बनता है.'

  • Arrey @airvistara kar hi do yaar, I won’t judge you, Main drive karke goa nikal ne ka plan bana hi raha hoon... thoda break bhi lena Banta hai...

    — Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुणाल कामरा ने इस तरह खुद पर लगी पांबदी को लेकर यह ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में विस्तारा एयरलाइन्स से भी खुद पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इस ट्वीट पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि इस घटना पर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कुणाल कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की सलाह दी.

हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी.

Intro:Body:

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है.

कथित तौर पर, उन पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप है. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है. वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है. अब इस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन भी आ गया है. उनका ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

कुणाल कामरा ने लिखा, 'अरे एयर विस्तारा कर ही दो यार, मैं तुम्हें जज नहीं करूंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना ही रहा हूं...थोड़ा ब्रेक भी लेना बनता है.'

कुणाल कामरा ने इस तरह खुद पर लगी पांबदी को लेकर यह ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में विस्तारा एयरलाइन्स से भी खुद पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इस ट्वीट पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि इस घटना पर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कुणाल कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की सलाह दी.

हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट 'स्टैंड अप या कुणाल' काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी.




Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.