एर्नाकुलम : केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ भुगतान लेकर एक उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के लिए मामला दर्ज किया है. उन पर धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया गया है. क्राइम ब्रांच के डिप्टी एसपी सजीव ने बताया है कि अभिनेत्री से फिर पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि बुधवार को केरल उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. केरल पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी से तिरुवनंतपुरम के एक निजी रिसॉर्ट में पूछताछ की थी. यह पूछताछ कोच्चि के एक इवेंट मैनेजर द्वारा कथित धोखाधड़ी मामले में दायर की गई शिकायत के आधार पर की गई.
एक कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह लगभग 29 लाख रुपये का भुगतान स्वीकार करने के बाद 2019 में 'वैलेंटाइन डे' कार्यक्रम के लिए नहीं आईं.
पढ़ें : सनी लियोनी ने धोखाधड़ी के आरोप को बताया 'निदंनीय' और 'दुखद'
कोच्चि और उसके आसपास इवेंट का संचालन करने वाले आर शियाज ने केरल के डीजीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि सनी लियोनी ने राज्य में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेने का वादा करते हुए उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं.