हैदराबाद : बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' कैटरीना कैफ को लेकर खबर है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' का इंटरनेशनल शूट खत्म कर बीती रात लंदन से मुंबई लौट आई हैं. कैटरीना ने 'टाइगर-3' की शूटिंग रूस और ऑस्ट्रिया में की है. इससे पहले एक्टर इमरान हाशमी फिल्म का इंटरनेशनल शेड्यूल खत्म कर मुंबई पहुंचे थे.
मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ को फ्रेश लुक में देखा गया. कैटरीना ने इस दौरान सफेद रंगी की टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम पहनी हुई थी. इस लुक के साथ कैटरीना ने सफेद स्नीकर्स और चश्मा भी लगाया हुआ था. कैटरीना ने बालों को बांधकर पॉनीटेल बनाई हुई थी.
कैटरीना कैफ लंदन में और दिन बिता सकती थी, लेकिन माना जा रहा है कि कैटरीना कैफ भी आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सुन मुंबई लौटी हैं और हो सकता है कि आज शाहरुख के घर भी जा सकती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कैटरीना ने शेयर की थी फोटोज
बता दें, रूस और आस्ट्रिया में शूट के बाद कैटरीना ने कई जगहों पर घूमकर लुत्फ उठाया था और अपनी खूबसूरत तस्वीरें वहां से सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की थी. कैटरीना कैफ ने अपने इंटरनेशनल शूट के दौरान फैंस को जरा भी नाराज नहीं किया और समय-समय पर अपनी तस्वीरें साझा करते रहीं थी. वहीं, सलमान ने भी रूस और तुर्की से अपनी कई तस्वीरें फैंस संग शेयर की थी.
फिल्म 'टाइगर-3' की बात
फिल्म 'टाइगर-3' की बात करें तो फिल्म के दो पार्ट 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' पहले ही हिट हो चुके हैं. अब फिल्म की तीसरी किस्त 'टाइगर-3' आ रही है, जिसमें मशहूर एक्टर इमरान हाशमी की भी एंट्री हुई है. फिल्म में इमरान हाशमी बतौर विलेन सलमान खान से टक्कर लेते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और यह यशराज के बैनर तले बनाई जा रही है.
ये भी पढे़ं : NCB ने आधी रात मुंबई में फिर मारे छापे, एक गिरफ्तार, आर्यन खान पर हो सकता ये फैसला