मुंबई: सिंगर जुबिन नौटियाल अपने फैंस के लिए रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' लेकर आए हैं. इस गीत को लॉकडाउन के ठीक पहले मेघालय के एक छोटे से शहर दाऊकी में शूट किया गया है.
'मेरी आशिकी' को रोचक कोहली द्वारा कंपोज किया गया है और रश्मि विराग द्वारा लिखा गया है.
जुबिन ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट की हिस्सा बनने से काफी खुश हूं. यह एक कल्ट गीत है, जो लंबे समय तक आपकी प्लेलिस्ट में रहेगा. 'मेरी आशिकी' में मैंने अपना बेस्ट दिया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा."
'मेरी आशिकी' में जुबिन के साथ अभिनेत्री इहाना ढिल्लन हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इहाना इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जुबिन और इहाना के अलावा अल्तमश फराज भी इस गाने में नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इनपुट-आईएएनएस