ETV Bharat / sitara

जुबिन नौटियाल का रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' रिलीज, दर्शकों को आ रहा पसंद - जुबिन रोमांटिक ट्रैक मेरी आशिकी रिलीज

बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग देने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल का नया रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' रिलीज हो गया है. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शानदार गाने को रोचक कोहली ने संगीत दिया है. गाने को आवाज देने के साथ ही जुबिन ने इसमें परफॉर्म भी किया है.

Jubin new song Meri Aashiqui
Jubin new song Meri Aashiqui
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:10 AM IST

मुंबई: सिंगर जुबिन नौटियाल अपने फैंस के लिए रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' लेकर आए हैं. इस गीत को लॉकडाउन के ठीक पहले मेघालय के एक छोटे से शहर दाऊकी में शूट किया गया है.

'मेरी आशिकी' को रोचक कोहली द्वारा कंपोज किया गया है और रश्मि विराग द्वारा लिखा गया है.

जुबिन ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट की हिस्सा बनने से काफी खुश हूं. यह एक कल्ट गीत है, जो लंबे समय तक आपकी प्लेलिस्ट में रहेगा. 'मेरी आशिकी' में मैंने अपना बेस्ट दिया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा."

'मेरी आशिकी' में जुबिन के साथ अभिनेत्री इहाना ढिल्लन हैं.

इहाना इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जुबिन और इहाना के अलावा अल्तमश फराज भी इस गाने में नजर आ रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: सिंगर जुबिन नौटियाल अपने फैंस के लिए रोमांटिक ट्रैक 'मेरी आशिकी' लेकर आए हैं. इस गीत को लॉकडाउन के ठीक पहले मेघालय के एक छोटे से शहर दाऊकी में शूट किया गया है.

'मेरी आशिकी' को रोचक कोहली द्वारा कंपोज किया गया है और रश्मि विराग द्वारा लिखा गया है.

जुबिन ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट की हिस्सा बनने से काफी खुश हूं. यह एक कल्ट गीत है, जो लंबे समय तक आपकी प्लेलिस्ट में रहेगा. 'मेरी आशिकी' में मैंने अपना बेस्ट दिया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा."

'मेरी आशिकी' में जुबिन के साथ अभिनेत्री इहाना ढिल्लन हैं.

इहाना इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जुबिन और इहाना के अलावा अल्तमश फराज भी इस गाने में नजर आ रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.