ETV Bharat / sitara

गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर हुए 1.8 करोड़ फॉलोअर्स - पंजाबी गायक गुरु रंधावा 18 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

अपने मदमस्त गानों से सभी का दिल जीतने वाले पंजाबी गायक गुरु रंधावा के चाहने वालों में इजाफा हो गया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर गुरु के18 मिलियन यानी कि 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. गुरु ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी.

Guru Randhawa 18 million followers
Guru Randhawa 18 million followers
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:30 PM IST

मुंबई: पंजाबी गायक गुरु रंधावा के अब इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन यानी कि 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.

गुरु ने वीडियो-होस्टिंग ऐप पर ब्लैक सूट में अपनी एक तस्वीर साझा की.

इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, "इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स के लिए धन्यवाद। प्यार और सम्मान। जीआर".

उनकी इस पोस्ट को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 682 हजार लाइक्स मिल चुके थे.

गुरु को 'लाहौर', 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट', 'बन जा रानी', 'इशारे तेरे', 'फैशन', 'डाउनटाउन' और 'स्लोली स्लोली' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

गायक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया था कि वह अपने गांव को याद करते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपना एक बिल्कुल नया लुक भी पेश किया था। पिछली कुछ तस्वीरों में वे शर्टलेस नजर आए.

काम को लेकर बात करें तो हाल ही में उन्होंने मंच पर वापसी की है.

दिल्ली में अपने हालिया गिग के बाद उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैंने लगभग तीन महीनों के बाद परफॉर्म किया और यह एक अच्छा अनुभव था। हालांकि दर्शकों की संख्या को सीमित रखा। हमने ऐसे गाने गाए जो हम आमतौर पर अपने शो में गाते हैं और साथ ही पैसे कमाते हैं."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: पंजाबी गायक गुरु रंधावा के अब इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन यानी कि 1.8 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.

गुरु ने वीडियो-होस्टिंग ऐप पर ब्लैक सूट में अपनी एक तस्वीर साझा की.

इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, "इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन फॉलोअर्स के लिए धन्यवाद। प्यार और सम्मान। जीआर".

उनकी इस पोस्ट को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 682 हजार लाइक्स मिल चुके थे.

गुरु को 'लाहौर', 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट', 'बन जा रानी', 'इशारे तेरे', 'फैशन', 'डाउनटाउन' और 'स्लोली स्लोली' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

गायक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया था कि वह अपने गांव को याद करते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपना एक बिल्कुल नया लुक भी पेश किया था। पिछली कुछ तस्वीरों में वे शर्टलेस नजर आए.

काम को लेकर बात करें तो हाल ही में उन्होंने मंच पर वापसी की है.

दिल्ली में अपने हालिया गिग के बाद उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैंने लगभग तीन महीनों के बाद परफॉर्म किया और यह एक अच्छा अनुभव था। हालांकि दर्शकों की संख्या को सीमित रखा। हमने ऐसे गाने गाए जो हम आमतौर पर अपने शो में गाते हैं और साथ ही पैसे कमाते हैं."

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.