ETV Bharat / sitara

आर. बाल्की की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं दुलकर सलमान - मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान

मलयालम आइकन ममूटी के बेटे, मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान, आर. बाल्की की आगामी हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं. चर्चा है कि आर बाल्की दुलकर के साथ थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं.

Dulquer Salmaan to work with R Balki
आर. बाल्की की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं दुलकर सलमान
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:23 PM IST

हैदराबाद : मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान दो साल बाद बॉलीवुड में वापस करने जा रहे हैं. अपने पहले बॉलीवुड फिल्म से दुलकर, दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं. खबरों की मानें तो कथित तौर पर अभिनेता निर्देशक आर. बाल्की की आगामी हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं.

चर्चा है कि आर बाल्की दुलकर के साथ थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. निर्देशक का लक्ष्य फिल्म की शूटिंग जल्द से शुरू करने की है. एक वेबलोइड की रिपोर्ट के अनुसार बाल्की एक लंबे समय से थ्रिलर बनाने की योजना बना रहे थे और लॉकडाउन ने उन्हें अपने विचारों को पेपर पर लाने के लिए पर्याप्त समय दिया.

Dulquer Salmaan to work with R Balki
आर. बाल्की की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं दुलकर सलमान

जब वह पटकथा के साथ तैयार थे, तो बाल्की और उनकी टीम मुख्य अभिनेता की तलाश में थी और उन्होंने दुलकर को इस फिल्म के लिए एकदम फिट पाया. दुलकर सलमान को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई.

Dulquer and Irrfan Khan in a still from Karwaan
फिल्म 'कारवां' में दुलकर सलमान और इरफान खान

बता दें कि दुलकर सलमान, मलयालम आइकन ममूटी के बेटे हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म 'सेकेंड शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2018 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. वह बॉलीवुड में फिल्म 'कारवां' और सोनम कपूर के साथ 'द जोया फैक्टर' में नजर आ चुके हैं.

हैदराबाद : मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान दो साल बाद बॉलीवुड में वापस करने जा रहे हैं. अपने पहले बॉलीवुड फिल्म से दुलकर, दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं. खबरों की मानें तो कथित तौर पर अभिनेता निर्देशक आर. बाल्की की आगामी हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं.

चर्चा है कि आर बाल्की दुलकर के साथ थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. निर्देशक का लक्ष्य फिल्म की शूटिंग जल्द से शुरू करने की है. एक वेबलोइड की रिपोर्ट के अनुसार बाल्की एक लंबे समय से थ्रिलर बनाने की योजना बना रहे थे और लॉकडाउन ने उन्हें अपने विचारों को पेपर पर लाने के लिए पर्याप्त समय दिया.

Dulquer Salmaan to work with R Balki
आर. बाल्की की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं दुलकर सलमान

जब वह पटकथा के साथ तैयार थे, तो बाल्की और उनकी टीम मुख्य अभिनेता की तलाश में थी और उन्होंने दुलकर को इस फिल्म के लिए एकदम फिट पाया. दुलकर सलमान को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई.

Dulquer and Irrfan Khan in a still from Karwaan
फिल्म 'कारवां' में दुलकर सलमान और इरफान खान

बता दें कि दुलकर सलमान, मलयालम आइकन ममूटी के बेटे हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म 'सेकेंड शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2018 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. वह बॉलीवुड में फिल्म 'कारवां' और सोनम कपूर के साथ 'द जोया फैक्टर' में नजर आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.