ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड हुई मुंबई पुलिस की आभारी, कहा- 'दिल से थैंक्यू' - बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई पुलिस

हैश्टैग 'दिल से थैंक्यू' के साथ कई सेलेब्स ने मुंबई पुलिस का आभार व्यक्त किया कि वे इस संकट के समय में हमारे लिए सड़कों पर हैं. इसका इस्तेमाल सबसे पहले अक्षय कुमार ने किया था.

ETVbharat
बॉलीवुड हुई मुंबई पुलिस की आभारी, कहा- 'दिल से थैंक्यू'
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:42 PM IST

मुंबईः गुरूवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पुलिस फॉर्स के लगातार बिना रुके काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.

अभिनेत्री कैटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना के खिलाफ लड़ रही मुंबई पुलिस को 'दिल से थैंक्यू' कहा.

'बैंग बैंग' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पुलिस अधिकारियों को शुक्रिया कहा और पोस्ट साझा किया. उन्होंने मुंबई पुलिस बैज की तस्वीर साझा की जिस पर 'थैंक्यू' लिखा हुआ था.

instagram, ETVbharat
katrina kaif insta story

अभिनेत्री ने वीडियो भी साझा करके मुंबई पुलिस की सेवा के लिए उन्हें थैंक्यू कहा.

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) समेत सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया.

उन्होंने ट्वीट किया, '@mumbaipolice और @DGPmaharashtra समेत सभी अधिकारियों को मेरा तहे दिल से शुक्रिया और सैल्यूट जो निस्वार्थ भाव से बिना रुके हमारे लिए लड़ रहे हैं. आप लोग असली हीरो हैं और मैं जिंदगी के लिए आपका फैन हूं.. #थैंक्यूमुंबईपुलिस #थैंक्यूमहाराष्ट्रपुलिस.'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल पोस्ट के जरिए धन्यवाद कहा. अभिनेत्री ने अपने हाथों में एक कार्ड की तस्वीर साझा की जिस पर लिखा था, 'दिल से थैंक्यू. जय हिंद.'

इस तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई से मैं, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अपने और अपने पूरे परिवार की ओर से @mumbaipolice @mybmc, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्सेस, एनजीओ, कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों, बिल्डिंग के गार्ड्स को #दिलसेथैंक्यू कहना चाहती हूं. आप हैं इसलिए हम सुरक्षित हैं.'

  • Mumbai se main, Shilpa Shetty Kundra, apne aur apne poore parivaar ki orr se @MumbaiPolice, @mybmc, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, govt. officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou kehna chahti hoon.
    Aap hain isiliye hum surakshit hain🙏🏻 pic.twitter.com/i5a4yRUN3k

    — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- अक्षय-मनीष ने कोविड-19 में काम कर रहे लोगों को कहा- 'दिल से थैंक्यू'

इस नए हैश्टैग को सबसे पहले अक्षय कुमार ने सभी काम करने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया था.

इनसे पहले ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, अजय देवगन और करण जौहर आदि ने मुंबई पुलिस को थैंक्यू कहा था.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः गुरूवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पुलिस फॉर्स के लगातार बिना रुके काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.

अभिनेत्री कैटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर कोरोना के खिलाफ लड़ रही मुंबई पुलिस को 'दिल से थैंक्यू' कहा.

'बैंग बैंग' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पुलिस अधिकारियों को शुक्रिया कहा और पोस्ट साझा किया. उन्होंने मुंबई पुलिस बैज की तस्वीर साझा की जिस पर 'थैंक्यू' लिखा हुआ था.

instagram, ETVbharat
katrina kaif insta story

अभिनेत्री ने वीडियो भी साझा करके मुंबई पुलिस की सेवा के लिए उन्हें थैंक्यू कहा.

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) समेत सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया.

उन्होंने ट्वीट किया, '@mumbaipolice और @DGPmaharashtra समेत सभी अधिकारियों को मेरा तहे दिल से शुक्रिया और सैल्यूट जो निस्वार्थ भाव से बिना रुके हमारे लिए लड़ रहे हैं. आप लोग असली हीरो हैं और मैं जिंदगी के लिए आपका फैन हूं.. #थैंक्यूमुंबईपुलिस #थैंक्यूमहाराष्ट्रपुलिस.'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल पोस्ट के जरिए धन्यवाद कहा. अभिनेत्री ने अपने हाथों में एक कार्ड की तस्वीर साझा की जिस पर लिखा था, 'दिल से थैंक्यू. जय हिंद.'

इस तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई से मैं, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अपने और अपने पूरे परिवार की ओर से @mumbaipolice @mybmc, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्सेस, एनजीओ, कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों, बिल्डिंग के गार्ड्स को #दिलसेथैंक्यू कहना चाहती हूं. आप हैं इसलिए हम सुरक्षित हैं.'

  • Mumbai se main, Shilpa Shetty Kundra, apne aur apne poore parivaar ki orr se @MumbaiPolice, @mybmc, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, govt. officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou kehna chahti hoon.
    Aap hain isiliye hum surakshit hain🙏🏻 pic.twitter.com/i5a4yRUN3k

    — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- अक्षय-मनीष ने कोविड-19 में काम कर रहे लोगों को कहा- 'दिल से थैंक्यू'

इस नए हैश्टैग को सबसे पहले अक्षय कुमार ने सभी काम करने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया था.

इनसे पहले ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, अजय देवगन और करण जौहर आदि ने मुंबई पुलिस को थैंक्यू कहा था.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.