मुंबई : बॉलीवुड में कंगना रनौत एक ऐसी हीरोइन बनकर उभरी हैं जो बिना हीरो के 100 करोड़ी फिल्में देती हैं. कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के एक राजपूत परिवार में हुआ था. परिवार में उनके अलावा एक बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत भी है.
कंगना ने 2006 में बॉलीवुड में फ़िल्म 'गैंगस्टर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अपने इस 14 साल के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दीं और फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवार्ड और पद्मश्री अवॉर्ड तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
कंगना की झोली में चार फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं. 'गैंगस्टर' के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू, 'फैशन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और 'तनु वेड्स मनु' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स.
कंगना को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड 'फैशन' के लिए मिला था. फिर 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' के लिए भी उन्हें अवॉर्ड दिए गए.
इसी साल जनवरी में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए कंगना को भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
फिल्म इंड्स्ट्री में एक आउटसाइडर कंगना को बॉलीवुड में गोल्ड डिगर, मौके का फायदा उठानेवाली और कॉन्ट्रोवर्शिंयल क्वीन भी कहा गया, लेकिन इन लेबल्स ने उनकी हिम्मत को कम नहीं किया और उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के अलावा, हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की शुरूआत भी की.
कंगना ने ऐसी फिल्में की हैं जो बाकियों से बेहद अलग और दमदार हैं. इसी के परिणामस्वरूप, उन्हें बॉलीवुड की "क्वीन", "बॉक्स-ऑफिस पर झंडे गाड़ने वाली " और "वन-वूमेन आर्मी" जैसे अलग अलग टैग दिए गए.
अपनी आने वाली फिल्मों में भी कंगना अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगी. वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी तो 'धाकड़' और 'तेजस' में उनका एक्शन अवतार भी देखने मिलेगा.
ईटीवी भारत की ओर से कंगना को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.