मुंबई: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के आगामी एपिसोड में घर में प्रवेश करने के दौरान पुराने दोस्त सिद्धार्थ और आसिम रियाज के बीच के मतभेद को दूर करने का प्रयास करते नजर आने वाले हैं. कलर्स चैनल द्वारा ट्वीट किए गए नए वीडियो में सभी घरवाले रोहित के अचानक आने से चकित होते दिख रहे हैं.
घर में प्रवेश के दौरान रोहित सभी घर वालों से रूम के बाहर जाने का इशारा करते हैं और घर के काम को लेकर आपस में बहस कर रहे सिद्धार्थ और आसिम रियाज से बैठकर बात करते हैं. कलर्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित आते ही सिद्धार्थ शुक्ला के सिर पर हाथ रखते हैं और कहते हैं- 'क्यों इतना गुस्सा यार?' इसके बाद सिद्धार्थ और आसिम से एक साथ बात करते हुए रोहित नजर आ रहे हैं. रोहित कहते हैं, 'मैं इतना तो जानता हूं कि तुम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हो. कहीं न कहीं आप दोनों ने वो दायरा तोड़ दिया है. आपकी दोस्ती इतनी अच्छी थी कि दायरा टूट गया.'
आसिम कुछ कहते हैं. इसके बाद रोहित कहते हैं, 'बेटा सुन, उसकी आंख में आंसू हैं.' दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाते हैं. सिद्धार्थ, आसिम और रोहित के सामने रो रहे होते हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि रोहित शेट्टी सिद्धार्थ और आसिम के दोस्ती फिर से करवाने घर आए हैं. अब ये दोस्ती दोबारा होती है या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शहनाज कह रही हैं कि 'अब आसिम टॉयलेट साफ करेगा.' आसिम गुस्से में कहते हैं, 'जिसने तुझे बोला है न, मुझे फर्क नहीं पड़ता.' सिद्धार्थ आसिम से कहते हैं, 'मैं जो बोलता हूं वो मुंह पर बोलता हूं.' वीडियो में आगे दिखाया गया है कि आसिम और सिद्धार्थ का झगड़ा हो रहा है तो वहीं शहनाज कर रही हैं,'मेरी और आसिम की बात हो रही थी तो वो सिद्धार्थ शुक्ला पर क्यों गया? वो मेरा दोस्त है.'
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद शो के एक प्रशंसक ने लिखा, 'वाह, जिसने सबसे ज्यादा खिंचाई की अब वहीं मगरमच्छ के आंसू बहाते हुए पीड़ित बनने की कोशिश कर रहा है और एक वह जिसे निशाना बनाया गया, जिसकी खिंचाई की गई वह इन सब का सामना कर रहा है.'
इनपुट-आईएएनएस