मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने ग्लोबल वार्मिंग, संरक्षण और स्थायी जीवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान 'क्लाइमेट वॉरियर' शुरू कर रही हैं. भूमि ने बताया, 'मानवता ने जलवायु को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. हम यह सोचते रहते हैं कि हमारे पास बहुत समय है. हमें यह समझने की आवश्यकता है कि बड़े पैमाने पर बाढ़ और सूखा क्यों आ रहा है.'
'क्लाइमेट वॉरियर' एक सोशल मीडिया और ऑनलाइन पहल है. जो अभिनेत्री लोगों के साथ जुड़ने और उन्हें जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के अनुकूल जीवन विकल्पों के बारे में अधिक जागरूक बनाने के लिए उपयोग करेंगी. यह अभियान पर्यावरण में सतत परिवर्तन लाने के लिए भारत भर में अथक पर्यावरण कार्यकर्ताओं और नागरिक समूहों द्वारा किए गए कार्यों को भी उजागर करेगा.
उन्होंने कहा, 'मैं एक संवाद शुरू कर रही हूं, जहां हम हर एक को मनाते हैं. जिसने जलवायु और पर्यावरण पर एक स्टैंड लिया है और एक बदलाव लाने की कोशिश की है. इसलिए मैं उनके साथ बातचीत करने जा रही हूं.'
'मैं अपने जीवन में किए गए छोटे बदलावों और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, इसके बारे में मजेदार वीडियो भी डालूंगी. शहरी दर्शकों को शिक्षित करने और यह बताने के लिए विचार है कि हम सबसे बड़े उपभोक्ता हैं और हमें बदलने की जरूरत है.'
भूमि ने जोर देकर कहा कि अब परिवर्तन होने की जरूरत है. 'मैं इस बारे में उतनी ही भावुक हूं जितनी मैं अपने करियर और अपने परिवार के लिए हूं. मैंने अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को इसमें समर्पित करने की योजना बनाई है.'
अभिनेत्री जो अपनी आगामी रिलीज 'सांड की आंख' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'इस पहल के माध्यम से, मैं एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में काम करने जा रही हूं, जो इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है.