मुंबई : अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग आज से हैदराबाद में शुरू हो गई है. एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
पढ़ें- अजय देवगन 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में आएंगे नज़र, निभाएंगे ये किरदार...
आपको बता दें कि फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भारत-पाकिस्तान के युद्ध के कुछ ऐसे शूरवीरों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी, जिन्होंने उस युद्ध में हमारे देश का मान-सम्मान बचाने में बड़ा योगदान दिया था. फिल्म में केवल फौजियों का ही नहीं बल्कि आम भारतीयों के साहस का भी बखान किया जाएगा. जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारतीय सेना की मदद की थी.