मुंबईः 'बिगबॉस 13' के रनर अप रहे आसिम रियाज ने अब बॉलीवुड की श्रीलंकाई डीवा जैकलीन फर्नान्डीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए कोलैबोरेशन किया है. दोनों सेलेब्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और बूमरैंग वीडियो के जरिए नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी.
साझा किए गए वीडियो को देखकर पता चलता है कि दोनों स्टूडियो में डांस की रिहर्सल कर रहे हैं.
आसिम ने कैप्शन लिखा, 'ये हम चले.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह म्यूजिक वीडियो एक फोक सॉन्ग होने वाला है जिसे तनिष्क बाग्ची कंपोज कर रहे हैं. गाने को पॉपस्टार नेहा कक्कड़ अपनी आवाज देंगी.
पढ़ें- शाहरूख खान की बेटी को इस फिल्म से करण जौहर करेंगे लॉन्च, चर्चा तेज
दोनों सेलेब्स के फैंस इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों को आगामी प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'तुम लोगों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आसिम के लिए बहुत खुशी हो रही है.'
बीते दिनों आसिम मीडिया हेडलाइन्स में बने रहे थे जिसकी वजह कंट्रोवर्शियल थी. दरअसल इस साल रियलिटी टीवी शो 'बिगबॉस' के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला ने फाइनल में आसिम को हराया था. सोशल मीडिया पर यह खबर चलने लगी कि चैनल ने फाइनल में सिद्धार्थ का पक्ष लिया है.
हालांकि आसिम ने दूसरे दिन ही इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है और सब फैंस की बदौलत है.
आसिम की सफाई के बाद भी न तो इस मामले में आने वाली रिपोर्ट्स रूकीं और न ही सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग.
जैकलीन फर्नान्डीज के फिल्म फ्रंट की बात करें तो अब वह जॉन अब्राहम के साथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अटैक' में नजर आने वाली हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)