मुंबई : अभिनेता अरशद वारसी ने शुक्रवार को विले पार्ले में स्थित एक अस्पताल में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपना टीकाकरण कराया.
इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'वैक्सीन लगाओ इम्युनिटी बढ़ाओ..मैंने अपना करा लिया है. वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या जितनी अधिक होगी, कोरोना वायरस उतना कम होता जाएगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : अक्षय की कॉमेडी टाइमिंग के फैन हैं अरशद वारसी
अभिनय की बात करें, तो अरशद आने वाले समय में फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार और कृति सैनन भी हैं.
फरहाद शामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर के किरदार में है, जो एक एक्टर बनने की चाह रखता है, जबकि अरशद फिल्म में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे. कृति को एक पत्रकार के किरदार में देखा जाएगा, जो निर्देशक बनने का ख्वाब देखती हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)