हैदराबाद : बॉलीवुड के लवबर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीते कई दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में कपल के ब्रेकअप की खबरों ने खूब शोर मचाया था. ऐसे में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को इस खबर को अफवाह बताया और अटकलों पर पूर्णविराम लगाया था. अर्जुन कपूर हाल ही में कोरोना से उबरे हैं और वह आइसोलेट होकर मलाइका से पूरे 14 दिन दूर रहे. अब कपल मुंबई में लंच डेट पर स्पॉट हुआ है.
सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. रविवार को कपल मुंबई में लंच करने निकला और पैपराजी की नजरों में चढ़ गया.
यहां उनकी जमकर तस्वीरें निकाली गईं, जो सोशल मीडिया पर इधर से उधर फैल रही हैं. तस्वीरों में देखें तो मलाइका ने व्हाइट कलर की वन पीस फ्लेयर बोल्ड ड्रेस और ब्लैक बूट कैरी किए हुए हैं.
वहीं, अर्जुन कपूर स्काई रंग की हूडी और ब्लैक कार्गो पैंट में हैं. मलाइका व्हाइट ड्रेस में बोल्ड, तो अर्जुन कैजुअल लुक में बहुत कूल दिख रहे हैं. अर्जुन ने चश्मा, मास्क और कैप पहनी हुई है. देखा जाए तो कोरोना से उबरे अर्जुन अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
बता दें, बीते दिनों कपल के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैली थी, जिसके बाद खुद अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर आकर सच्चाई बतानी पड़ी थी.
अर्जुन ने उस वक्त मलाइका के साथ अपनी एक शानदार फोटो शेयर कर ब्रेकअप की खबरों को झूठा बताया था. बता दें, अर्जुन और मलाइका बीते कई साल से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और वेकेशन से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. (तस्वीरें-सोशल मीडिया)
ये भी पढे़ं : अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप की अफवाहों पर सेलेब्स ने ली चुटकी, किए ऐसे कमेंट्स