मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ प्रेग्नेंसी की अफवाहें अक्सर सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी कई एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ चुकी हैं. किसी भी एक्ट्रेस की शादी के बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहें आना आम बात हो गई है. ऐसी ही अफवाहें 'ए दिल है मुश्किल' की फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए भी आ रही हैं.
जब अनुष्का से प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होनें इस पर चुप्पी तोड़ते हुए गुस्से में जवाब दिया. अनुष्का ने फिल्मफेयर को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा- 'लोगों को कम से कम इतनी छूट तो दे देनी चाहिए कि सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ आराम से जिएं. एक एक्ट्रेस शादी करती है और जो अगला सवाल उनसे पूछा जाता है वो उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा होता है या जब डेट कर रहे होते हैं तो ये सवाल होता है कि शादी कब करने वाली हैं.
ये बेकार बातें हैं. आपको दूसरों को उनका जीवन जीने देना चाहिए. क्यों ऐसा माहौल बना दिया जाता है जहां किसी इंसान को जबरदस्ती सफाई देनी पड़ती है. मुझे यही चीज सबसे खराब लगती है. क्या मुझे कुछ भी क्लियर करने की जरूरत है? नहीं.' आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में वे डिफ्रेंटली एबल्ड नासा साइंटिस्ट के रोल में थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे कुछ समय पहले ही पति विराट कोहली के साथ यूके में थीं. सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन यूके में ही बिताए थे. इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.