हैदराबाद : खेल जगत उस वक्त सकते में आ गया, जब बीते शनिवार दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने टेस्ट टीम से अपने इस्तीफे का एलान किया. विराट के फैंस इस पर बहुत मायूस हैं और बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रखी हैं. अब विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर भावुक कर दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. अनुष्का ने लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन आज भी याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे याद है महेन्द्र सिंह धोनी, आप और मैं उस दिन चैट कर रहे थे और वह मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगी. हम सभी को इस पर हंसी आई. उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने आपके आसपास और आपके भीतर काफी बदला देखा, और हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर हमेशा गर्व है, लेकिन आपने अपने भीतर जो उपलब्धि हासिल की है, उस पर मुझे अधिक गर्व है.'
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, 'मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने मजबूत इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया. यह आप हैं और यहीं आप सभी से अपेक्षा करते हैं. आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं. दिखावा आपका दुश्मन रहा है और यही आपको मेरी नजर में और आपके फैंस की नजर में महान बनाता है'.
बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तानी 68 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने टीम को 40 मैचों में जीत दिलाई है, वहीं 17 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. विराट ने महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ये भी पढे़ं : विराट कोहली के इस्तीफे पर बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन, रणवीर सिंह बोले- राजा हमेशा राजा रहेगा