ETV Bharat / sitara

अनुराग ने कंगना पर कसा तंज, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को कहा-'मिनी महेश भट्ट' - kangana relpied anurag kashyap tweet

इन दिनों बॉलीवुड में चल रहे इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस में कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. जिसके बाद इस पर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुराग ने ट्वीट के जरिए कंगना पर सीधा हमला बोला. जिसके बाद कंगना ने भी अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मिनी महेश भट्ट बताया.

anurag kashyap directly attacked kangana ranaut said enough is enough
अनुराग ने कंगना पर कसा तंज, एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को कहा-'मिनी महेश भट्ट'
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:29 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस काफी आगे बढ़ गई है.

जिसमें कंगना रनौत ने कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर खुलेआम नाम लेकर आरोप लगाया है.

जिसके बाद बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के जरिए कंगना पर सीधा हमला बोला है.

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए हैं.

जिनमें से पहले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थीं, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिलकुल बाद का है.'

  • कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है https://t.co/sl55GsO9v5

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए. यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि जो मेरे साथ नहीं है, वो सब मतलबी और चापलूस हैं. अपने सभी निर्देशकों को जो अपशब्द बोलती है, जो एडिट में बैठकर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमाई है, दूसरों को दबाने की.'

  • उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'कंगना को आइना न दिखाकर और उसे सर पर चढ़ाकर, आप उसी को खत्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बे सिर-पैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. बाकी बोलें न बोलें मैं बोलूंगा कगंना. बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाकी तुम्हारी मर्जी.'

  • मैं बोलूँगा @KanganaTeam ।बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है । बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग कश्यप के इन ट्वीट्स पर कंगना ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रिएक्शन दिया है. कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां छोटे महेश भट्ट बता रहे हैं कि कंगना अब बिलकुल अकेली है, आस पास कंगना के सारे फेक लोग हैं, जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एंटी नेशनल्स, अर्बन नक्सल, जिस तरह से ये लोग आतंकियों को प्रोटेक्ट करते हैं वैसे ही अब ये मूवी माफियाओं को भी प्रोटेक्ट कर रहे हैं.'

  • Here is mini Mahesh Bhatt telling Kangana she is all alone and surrounded by fake people who are using her, anti nationals, urban naxals the way they protect terrorists now protecting movie mafia 👏👏👏 https://t.co/PjP9JJ3Ymy

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस काफी आगे बढ़ गई है.

जिसमें कंगना रनौत ने कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर खुलेआम नाम लेकर आरोप लगाया है.

जिसके बाद बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट के जरिए कंगना पर सीधा हमला बोला है.

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए हैं.

जिनमें से पहले में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थीं, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिलकुल बाद का है.'

  • कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है https://t.co/sl55GsO9v5

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सफलता और ताकत का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर. मुझसे सीखिए, मेरे जैसा बनिए. यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि जो मेरे साथ नहीं है, वो सब मतलबी और चापलूस हैं. अपने सभी निर्देशकों को जो अपशब्द बोलती है, जो एडिट में बैठकर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमाई है, दूसरों को दबाने की.'

  • उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'कंगना को आइना न दिखाकर और उसे सर पर चढ़ाकर, आप उसी को खत्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बे सिर-पैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. बाकी बोलें न बोलें मैं बोलूंगा कगंना. बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाकी तुम्हारी मर्जी.'

  • मैं बोलूँगा @KanganaTeam ।बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है । बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग कश्यप के इन ट्वीट्स पर कंगना ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रिएक्शन दिया है. कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यहां छोटे महेश भट्ट बता रहे हैं कि कंगना अब बिलकुल अकेली है, आस पास कंगना के सारे फेक लोग हैं, जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एंटी नेशनल्स, अर्बन नक्सल, जिस तरह से ये लोग आतंकियों को प्रोटेक्ट करते हैं वैसे ही अब ये मूवी माफियाओं को भी प्रोटेक्ट कर रहे हैं.'

  • Here is mini Mahesh Bhatt telling Kangana she is all alone and surrounded by fake people who are using her, anti nationals, urban naxals the way they protect terrorists now protecting movie mafia 👏👏👏 https://t.co/PjP9JJ3Ymy

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.