मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. अभिनेता ने अपने फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है.
बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन में अभिनेता हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट्स देते रहते हैं.
वह फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने एक मां-बेटे का बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बच्चे का प्यारा वीडियो. इस संवेदनशील माहौल में एक बदलाव की पहल के लिए मुस्कुरा लीजिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि बिग बी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो वाकई में काफी क्यूट है. इसे देखकर कोई भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा बैठा हुआ है जो शायद खाने के मूड में नहीं लग रहा है. मगर उसकी मां उसे बहला-फुसला कर खिलाने की कोशिश कर रही है. वह छींकने की एक्टिंग कर के बच्चे को पहले खुश करती है. जब बच्चा खुश हो जाता है तब वह उसे खिला देती है. बच्चा फिर से शांत हो जाता है. वह इतना छोटा है कि अभी बोल नहीं सकता. मगर उसके चेहरे के हाव-भाव से एक बार फिर से ऐसा प्रतीत होता है कि फिर से वह अपनी मां से वैसे ही रिएक्ट करने की उम्मीद रख रहा होता है. उसकी मां फिर से छींकने की एक्टिंग करती हैं. बच्चा फिर से खुश हो जाता है और खाना खा लेता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के साथ धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है.
जिनमें 'गुलाबो-सिताबो' ओटीटी प्लेफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसमें उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.