ETV Bharat / sitara

आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत - ट्रेलर

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने आते ही आलिया भट्ट ने दमदार डायलॉग और गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार से धमाल मचा दिया है. नजर डालते हैं उन 10 दमदार सीन पर, जिसमें आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन मुंबई के मशहूर कमाठीपुरा कोठे की हकीकत सामने ला दी है.

Alia bhatt
आलिया भट्ट
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:23 PM IST

हैदराबाद : आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का दमदार ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर दमदार डायलॉग और रोंगटे खड़े कर देने वाले कोठे के सीन से भरा हुआ है. फिल्म इस महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले नजर डालते हैं उन 10 दमदार सीन पर, जिसमें आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन मुंबई के मशहूर कमाठीपुरा कोठे की हकीकत सामने ला दी है.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

बता दें, फिल्म में आलिया 'माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाने जा रही हैं. लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसकी वजह से उन्हें ये नाम मिला है. 16 की उम्र में ही गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया गया था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' गंगूबाई ने रेड लाइट पर काम करने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री से उनके हक की बात की थी.

एक वक्त था जब गंगूबाई की तस्वीर कमाठीपुरा की हर सेक्स वर्कर अपने पास रखती थी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई रसूखदार परिवार से थीं और उनके घरवालें उन्हें पढ़ाना-लिखाना चाहते थे, लेकिन गंगूबाई पर बॉलीवुड में जाने का भूत सवार था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई के पिता के जानने वाले एक शख्स ने बॉलीवुड का लालच देकर पहले उनसे शादी रचाई और इसके बाद उन्हें मुंबई लाकर पांच सौ रूपये में अपनी मौसी को बेच दिया.

गंगूबाई के पति की मौसी गंगू को मुंबई के मशहूर रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में ले गई, जहां से उनके लिए निकलना मुश्किल हो गया था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

जब गंगूबाई को पता चला कि उन्हें बेच दिया गया है, तो उन्होंने इसका पूरजोर विरोध किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उनकी एक ना सुनी गई और गंगूबाई को आखिर में समझौता करना पड़ा.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

अब कमाठीपुरा का वेश्यालय भी गंगूबाई को अपनी तरफ खींचने लगा था और हरजीवन दास काठियावाड़ी कोठे पर जाकर गंगूबाई बन गई.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

इस दौरान शौकत खान नामक एक शख्स ने गंगूबाई की इज्जत को खूब नोचा और बिना पैसे दिए ही चला गया. शौकत खान मशहूर डॉन करीम लाला (फिल्म में अजय देवगन का किरदार) के लिए काम करता था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई ने डॉन करीम लाला से इसकी शिकायत की. करीम लाला ने जब गंगूबाई की बातें सुनी तो उनको मदद का आश्वासन दे, उन्हें अपनी राखी बहन बना लिया.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

एक बार फिर शौकत खान कोठे पर आया और करीम लाला को इसकी खबर लग गई. वहां पहुंचकर लाला ने शौकत खान को जमकर मारा. साथ ही गंगूबाई से दूर रहने की धमकी भी दी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

इसके बाद गंगूबाई का दबदबा बड़ने लगा और उन्होंने बड़े घरवाली (40 कमरों की लीडर) का इलेक्शन जीता. लीडर बनने के बाद गंगूबाई के नाम के पीछे काठियावाड़ी जुड़ गया और इसके बाद वह गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं.

मुंबई के आजाद मैदान में गंगूबाई ने भाषण देते हुए कहा था कि अगर मुंबई में कमाठीपुरा कोठा ना हो तो मुंबई की सड़कों पर महिलाए असुरक्षित हो जाएंगी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

अब आलिया भट्ट इस किरदार को फिल्म में करने जा रही हैं. मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ट्रेलर में आलिया भट्ट के इन 5 डायलॉग ने 'आग लगा दी आग'

हैदराबाद : आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का दमदार ट्रेलर शुक्रवार (4 फरवरी) को रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर दमदार डायलॉग और रोंगटे खड़े कर देने वाले कोठे के सीन से भरा हुआ है. फिल्म इस महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले नजर डालते हैं उन 10 दमदार सीन पर, जिसमें आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन मुंबई के मशहूर कमाठीपुरा कोठे की हकीकत सामने ला दी है.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

बता दें, फिल्म में आलिया 'माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार निभाने जा रही हैं. लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसकी वजह से उन्हें ये नाम मिला है. 16 की उम्र में ही गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया गया था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' गंगूबाई ने रेड लाइट पर काम करने वाली सेक्स वर्कर्स के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री से उनके हक की बात की थी.

एक वक्त था जब गंगूबाई की तस्वीर कमाठीपुरा की हर सेक्स वर्कर अपने पास रखती थी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई रसूखदार परिवार से थीं और उनके घरवालें उन्हें पढ़ाना-लिखाना चाहते थे, लेकिन गंगूबाई पर बॉलीवुड में जाने का भूत सवार था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई के पिता के जानने वाले एक शख्स ने बॉलीवुड का लालच देकर पहले उनसे शादी रचाई और इसके बाद उन्हें मुंबई लाकर पांच सौ रूपये में अपनी मौसी को बेच दिया.

गंगूबाई के पति की मौसी गंगू को मुंबई के मशहूर रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में ले गई, जहां से उनके लिए निकलना मुश्किल हो गया था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

जब गंगूबाई को पता चला कि उन्हें बेच दिया गया है, तो उन्होंने इसका पूरजोर विरोध किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उनकी एक ना सुनी गई और गंगूबाई को आखिर में समझौता करना पड़ा.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

अब कमाठीपुरा का वेश्यालय भी गंगूबाई को अपनी तरफ खींचने लगा था और हरजीवन दास काठियावाड़ी कोठे पर जाकर गंगूबाई बन गई.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

इस दौरान शौकत खान नामक एक शख्स ने गंगूबाई की इज्जत को खूब नोचा और बिना पैसे दिए ही चला गया. शौकत खान मशहूर डॉन करीम लाला (फिल्म में अजय देवगन का किरदार) के लिए काम करता था.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

गंगूबाई ने डॉन करीम लाला से इसकी शिकायत की. करीम लाला ने जब गंगूबाई की बातें सुनी तो उनको मदद का आश्वासन दे, उन्हें अपनी राखी बहन बना लिया.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

एक बार फिर शौकत खान कोठे पर आया और करीम लाला को इसकी खबर लग गई. वहां पहुंचकर लाला ने शौकत खान को जमकर मारा. साथ ही गंगूबाई से दूर रहने की धमकी भी दी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

इसके बाद गंगूबाई का दबदबा बड़ने लगा और उन्होंने बड़े घरवाली (40 कमरों की लीडर) का इलेक्शन जीता. लीडर बनने के बाद गंगूबाई के नाम के पीछे काठियावाड़ी जुड़ गया और इसके बाद वह गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं.

मुंबई के आजाद मैदान में गंगूबाई ने भाषण देते हुए कहा था कि अगर मुंबई में कमाठीपुरा कोठा ना हो तो मुंबई की सड़कों पर महिलाए असुरक्षित हो जाएंगी.

Alia bhatt
आलिया भट्ट

अब आलिया भट्ट इस किरदार को फिल्म में करने जा रही हैं. मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ट्रेलर में आलिया भट्ट के इन 5 डायलॉग ने 'आग लगा दी आग'

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.