जी हां, अजय देवगन फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में नज़र आएंगे.1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित इस फिल्म में वह स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाते दिखाई देंगे. विजय 1971 में भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे.
अजय ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए फिल्म की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, '1971. स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक और टीम. 300 बहादुर महिलाएं. एक बर्बाद भारतीय वायु सेना हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण. 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया'.
1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 20191971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019
गिन्नी खनूजा, वज़ीर सिंह, भूषण कुमार कृष्ण कुमार और अभिषेक दुधैया द्वारा निर्मित 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं.
बता दें कि फिलहाल अजय अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' और 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसके बाद वह फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे. अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसी दौरान अजय फिल्म 'भुज: द प्रइड ऑफ इंडिया' की भी शूटिंग करेंगे.
इसी के साथ पिछले दिनों अजय के एक बड़े प्रोजेक्ट बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में शामिल किए जाने की खबर भी सामने आ चुकी है.