ETV Bharat / sitara

आमिर ने की तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात, नाखुश नजर आए सोशल मीडिया यूजर्स - आमिर खान मुलाकात तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन

आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए हुआ हैं. इस बीच उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी के साथ मुलाकात की. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद आमिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. ट्विटर पर #AamirKhan ट्रेंड करने लगा और अभिनेता के बायकॉट की मांग उठने लगी.

#AamirKhan trend on twitter
#AamirKhan trend on twitter
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:41 PM IST

अंकारा: सुपरस्टार आमिर खान इस समय तुर्की में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात की. लेकिन उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं हैं.

ट्विटर पर एर्दोगन ने बॉलीवुड सुपरस्टार से मिलने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने मीटिंग की फोटो साझा करते हुए कहा, "इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और अभिनेता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के कुछ हिस्सों में करने का निर्णय लिया है."

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने दो देशों के बीच संघर्ष के मुद्दों को लेकर आमिर की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर अपनी नाखुशी जाहिर की है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आमिर खान शर्म करो."

एक अन्य ने ट्विटर पर लिखा, "दोनों देशों के बीच के मुद्दों को जानते हुए आमिर को उनसे नहीं मिलना चाहिए था."

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आमिर खान Turkish President की पत्नी से मिले. Turkish President ने कई बार भारत के खिलाफ बोला है. नो प्रॉब्लम. लेकिन मैं ये समझने में फेल हूं कि तीनों खानों में से किसी ने भी 'Shalom Bollywood. इवेंट को जॉइन क्यों नहीं किया जब Israeli PM भारत आए थे? आमिर खान.'

  • #AamirKhan can go to Turkey and meet Emine #Erdogan, wife of Recep who openly challenges India's sovereignty from Pak's parliament !

    But won't attend Shalom India fest in Mumbai itself, where Netanyahu and Modi were present too. pic.twitter.com/Hfx4U8bQw8

    — Satyam Shivam (@AazaadSatyam) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आमिर खान ने Nationalist Israeli PM Benjamin Netanyahu को जॉइन करना सही नहीं समझा था, जब वे मुंबई आए थे। लेकिन वह इस्लामिक तानाशाह तुर्की पीएम से मिलने के लिए तुर्की चले गए जो कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता है.

  • "Amir khan"
    मेरी बीवी को भारत में रहने से डर लगता है!

    Aamir Khan refused to meet India's friendly Israel's PM Netanyahu.

    But pays special vist to Anti-India Turkey's first lady.
    As you know Turkey is anty India and pro Pakistan. pic.twitter.com/SeDDHwIjCJ

    — Anand kushwaha (@Anandku41216020) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने कहा- 'आमिर खान इनसे मिले… फर्स्ट लेडी ऑफ तुर्की। इनकी पत्नी कहती हैं कि ये भारत में सेफ नहीं। तुर्की भारत के खिलाफ है। वह कहते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम खुश नहीं हैं। शेम ऑन यू आमिर खान.'

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

अंकारा: सुपरस्टार आमिर खान इस समय तुर्की में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात की. लेकिन उनकी इस मुलाकात से सोशल मीडिया के यूजर्स खुश नहीं हैं.

ट्विटर पर एर्दोगन ने बॉलीवुड सुपरस्टार से मिलने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने मीटिंग की फोटो साझा करते हुए कहा, "इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और अभिनेता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के कुछ हिस्सों में करने का निर्णय लिया है."

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने दो देशों के बीच संघर्ष के मुद्दों को लेकर आमिर की फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर अपनी नाखुशी जाहिर की है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आमिर खान शर्म करो."

एक अन्य ने ट्विटर पर लिखा, "दोनों देशों के बीच के मुद्दों को जानते हुए आमिर को उनसे नहीं मिलना चाहिए था."

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आमिर खान Turkish President की पत्नी से मिले. Turkish President ने कई बार भारत के खिलाफ बोला है. नो प्रॉब्लम. लेकिन मैं ये समझने में फेल हूं कि तीनों खानों में से किसी ने भी 'Shalom Bollywood. इवेंट को जॉइन क्यों नहीं किया जब Israeli PM भारत आए थे? आमिर खान.'

  • #AamirKhan can go to Turkey and meet Emine #Erdogan, wife of Recep who openly challenges India's sovereignty from Pak's parliament !

    But won't attend Shalom India fest in Mumbai itself, where Netanyahu and Modi were present too. pic.twitter.com/Hfx4U8bQw8

    — Satyam Shivam (@AazaadSatyam) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आमिर खान ने Nationalist Israeli PM Benjamin Netanyahu को जॉइन करना सही नहीं समझा था, जब वे मुंबई आए थे। लेकिन वह इस्लामिक तानाशाह तुर्की पीएम से मिलने के लिए तुर्की चले गए जो कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता है.

  • "Amir khan"
    मेरी बीवी को भारत में रहने से डर लगता है!

    Aamir Khan refused to meet India's friendly Israel's PM Netanyahu.

    But pays special vist to Anti-India Turkey's first lady.
    As you know Turkey is anty India and pro Pakistan. pic.twitter.com/SeDDHwIjCJ

    — Anand kushwaha (@Anandku41216020) August 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक यूजर ने कहा- 'आमिर खान इनसे मिले… फर्स्ट लेडी ऑफ तुर्की। इनकी पत्नी कहती हैं कि ये भारत में सेफ नहीं। तुर्की भारत के खिलाफ है। वह कहते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम खुश नहीं हैं। शेम ऑन यू आमिर खान.'

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.