नई दिल्ली : राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गांधी नगर के कपड़ा मार्केट में एक ही रात में चोरों ने एक दर्जन दुकानों में अपना निशाना बना लिया.
वारदात सीसीटीवी में कैद
बात दें कि इस वारदात में चोरों के गिरोह ने अलग-अलग दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का कैश चुरा कर फरार हो गए. ये चोरी वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
लाखों का सामान चोरी
दुकानदारों ने बताया कि सुबह जब वह अपनी-अपनी दुकान में पहुचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा कैश गायब था. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो चोरी की वारदात कैद थी. करीब आधा दर्जन चोरों की टोली ने एक के बाद एक 12 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.
इलाके में हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. इसलिए यहां चोरी होती रहती है.